रामगढ़ में 164 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने दी चेतावनी, 14 मार्च से कर सकते हैं शुरू
Advertisement

रामगढ़ में 164 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने दी चेतावनी, 14 मार्च से कर सकते हैं शुरू

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के रामगढ़ ग्राम पंचायत में ग्रामीणों का धरना जारी है.उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण 164 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए 14 मार्च से कर्मिक भूख हड़ताल की चेतावनी दी .

 

रामगढ़ में 164 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने दी चेतावनी.

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के रामगढ़ ग्राम पंचायत में पिछले आठ सालों में पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और फर्जी आवंटन की जांच को लेकर सकारात्मक उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण 164 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए 14 मार्च से कर्मिक भूख हड़ताल की चेतावनी दी.

आवंटन निरस्त करने की मांग कर रहे हैं

ग्रामीण रामगढ़ गांव तथा गांव से सलग्न उपनिवेशन विभाग, आरसीपी कॉलोनी, राजकीय महाविद्यालय की भूमि के पास, रामगढ़ तनोट मुख्य हाइवे सड़क पर, इगानप कमांड स्कीम से बाहर एलएलबी चकों में एसपी एमपी आवंटन के नाम पर अरबों रुपए की भूमि उपखंड अधिकारी जैसलमेर और एक माह पूर्व उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर का कार्य देख रहे उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर द्वारा रामगढ़ के बड़े भूमाफियों से मिलीभगत कर अन्य नामों से आवंटित करवाने तथा एक एसपी एमपी आवंटन के पश्चात उसी नाम से आगे से आगे हाइवे की बेशकीमती भूमि पद का दुरुपयोग कर आवंटित करवाने वाले अधिकारी व अन्य कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई कर आवंटन निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.

संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

164 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहना है कि अभी तक हमारे द्वारा कई बार ज्ञापन दिए गए परंतु अभी तक कोई प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई, ना ही इसकी जांच की गई है, आज रामगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन देखकर हमने सूचित किया है कि समय पर इसकी कार्रवाई हो ना तो आने वाले समय में हम भूख हड़ताल करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: जयपुर में ACB की रेड, मिली करोड़ों की काली कमाई,पढ़ें एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी खबरें

 

Trending news