Jaisalmer News: राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोहड़ा गांव से 8 दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती की आज सुबह जिला गैलेरी में मौत हो गई. मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मृतका के पति, पिता और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां मृतका की पहचान गीता उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई. फिलहाल शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
Trending Photos
Jaisalmer News: जिले के पोहड़ा गांव से 8 दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती की आज सुबह जिला गैलेरी में मौत हो गई. मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मृतका के पति, पिता और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां मृतका की पहचान गीता उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई. फिलहाल शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है.
मृतका के पति विरधाराम ने बताया कि उसकी शादी 2007 में गीता के साथ हुई थी. उनके 3 बेटियां तथा एक बेटा है. गीता 21 और 22 तारीख की मध्यरात्रि में घर से गायब हो गई थी. इतने दिनों से हम इसे गांव-गांव अपने रिश्तेदारों के यहां ढूंढा पर कहीं नहीं मिली. आज सुबह सोशल मीडिया पर लावारिस लाश के बारे में सूचना मिलने पर हम लोग अस्पताल आए तो हमें पता चला कि लाश मेरी पत्नी की ही है.
अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे. वहीं, गांव के पूर्व सरपंच हजारी सिंह ने बताया कि युवती पूर्व में भी 2 बार किसी और के साथ भाग गई थी. तब हम ग्रामीणों ने मिलकर उसे ढूंढा था और घर लेकर आए थे. अभी भी हम ग्रामीणों ने इसे खूब समझाया था लेकिन वो नहीं मानी और फिर घर से भाग गई. अब पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें जैसलमेर की एक और खबर