Jaisalmer News: इन्द्र सिंह बने जैसलमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, वकीलों में देखा गया उत्साह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2002509

Jaisalmer News: इन्द्र सिंह बने जैसलमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, वकीलों में देखा गया उत्साह

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर मे 50 साल के बाद चुनाव हुए इस बार एसोसिएशन के चुनाव में इंद्र सिंह जीत कर अध्यक्ष बने.

Jaisalmer News:  इन्द्र सिंह बने जैसलमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, वकीलों में  देखा गया उत्साह

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर मे 50 साल के बाद चुनाव हुए इस बार एसोसिएशन के चुनाव में इंद्र सिंह जीत कर अध्यक्ष बने. इंद्र सिंह को 111 वोट मिले वहीं सवाई सिंह को 101 मत मिले. जीत की घोषणा होते ही सभी ने एडवोकेट इंद्र सिंह को माला पहना कर बधाई दी.

इंद्र सिंह ने बताया कि उनका पहला उद्देश्य ही यही रहेगी कि सभी वकीलों की सुरक्षा और मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहे. साथ ही जिन वकीलों को एडवोकेट कॉलोनी में प्लॉट नहीं मिले हैं, उन सभी के लिए कॉलोनी में प्लॉट दिलाए जाएं.

निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मोहम्मद नासिर ने बताया कि आजादी के बाद ये पहल मौका है जब जैसलमेर में चुनाव हुए. इससे पहले निर्विरोध ही चुने जाते रहे सभी पदों पर पदाधिकारी. पहली बार हुए चुनाव को लेकर सभी वकीलों में काफी उत्साह रहा और चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए.

मोहम्मद नासिर ने बताया कि जैसलमेर बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 212 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. इस बार चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कुल 6 पदों के लिए 12 उम्मीदवार आमने सामने रहे. अध्यक्ष पद के लिए इंद्र सिंह और सवाई सिंह मैदान में रहे जिनमें इंद्र सिंह को 111 मत और सवाई सिंह को 101 मत मिले। 10 मतों से इंद्र सिंह विजेता रहे.

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अब्दुल रहमान को 108 मत मिले वहीं टीकुराम गर्ग को 104 मत मिले. 4 मतों से अब्दुल रहमान उपाध्यक्ष पद पर विजेता रहे. महासचिव पद के लिए गागन खान मेहर और विपिन कुमार व्यास को 105-105 वोट मिले. दोनों के बीच लॉटरी की गई जिनमें गागन खान महासचिव चुने गए.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के इस स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर एक्शन, बच्चों को कर दिया गया सस्पेंड

वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए खूबाराम को 112 मत और प्रताप पुरी को 100 मत मिले, 12 मतों से खूबाराम विजयी रहे. संयुक्त सचिव के लिए दशरथ सिंह को 116 और संगीता गोस्वामी को 95 मत मिले. दशरथ सिंह 21 मतों से विजयी रहे. लाइब्रेरियन पद के लिए महबूब सांवरा को 108 और रजिया मेहर को 101 मत मिले. जिनमें महबूब सांवरा 7 वोटों से विजयी रहे.

Trending news