आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जैसलमेर जिला कांग्रेस ने निकाली गौरव यात्रा, यह हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1295601

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जैसलमेर जिला कांग्रेस ने निकाली गौरव यात्रा, यह हुए शामिल

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. 

आजादी के 75 वर्ष

Jaisalmer: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. 

जिसके तहत आज सीमावर्ती जिले जैसलमेर में शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सादर स्मरण करते हुए आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में गौरव यात्रा निकाली गई. जैसलमेर शहर के अंबडेकर पार्क से रैली का आगाज हुआ जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई हनुमान चौराहे पहुंची. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बढ़ते कोरोना के बीच स्वाइन फ्लू एक्टिव, राजस्थान के यह मंत्री हुए पॉजिटिव

जिला कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित यात्रा में हाथ में तिरंगा लेते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, राज्य महिला सदस्य अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए. हनुमान चौराहे के यात्रा के समापन के बाद सभा का आयोजन किया गया, जहां पर कांग्रेस का आजादी में योगदान का वक्ताओं ने संबोधन दिया. एक सप्ताह तक चलने वाली गौरव यात्रा जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र ने यात्रा निकलेंगी.

Reporter: Shankar Dan

जैसलमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल

रंजीता कोली मेरी छोटी बहन, लेकिन बचपना छोड़े सांसद, क्यों बिना बताए रात को रुट चेंज किया - विश्वेंद्र सिंह

Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को तुला को प्रमोशन चाहिए तो बॉस को करें खुश, सिंह को मिलेगी खुशखबरी

Trending news