Jaisalmer: BSF IG ने भारत-पाक सीमा चौकियों का लिया जायजा, सीमा पर बढ़ाया जवानों का हौंसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1365281

Jaisalmer: BSF IG ने भारत-पाक सीमा चौकियों का लिया जायजा, सीमा पर बढ़ाया जवानों का हौंसला

Jaisalmer: सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान के आईजी डेविड लॉरिन सांगा ने भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा किया. IG ने तनोट पहुंच कर तनोट माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की है. 

भारत-पाक सीमा चौकियों का जायजा

Jaisalmer: सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान के आईजी डेविड लॉरिन सांगा ने भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा किया. IG ने तनोट पहुंच कर तनोट माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की है. वहीं BSF आईजी ने सीमा पर्यटन विकास के तहत चल रहे कार्यों को देखा और कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों को जल्द पूरा करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

दरअसल देश के सबसे बड़े सीमावर्ती जिले जैसलमेर को विश्व स्तर पर पर्यटन के तौर पर नई उचाईयों तक ले जाने के साथ, सीमा चौकी बबलीयान वाला को सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक बड़ा पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके तहत सीमा पर्यटन विकास काम का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 सितंबर को कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन यह तय लेकिन किसके हाथों में होगी राजस्थान की कमान?

जवानों का बढ़ाया हौंसला
सीमा सुरक्षा बल के आईजी डेविड लॉरिन सांगा ने भारत-पाक सरहद पर स्थित सीमा चौकियों का दौरा किया और भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों के साथ बातचीत कर विषम परिस्तिथियों में ड्यूटी कर रहे जवानों की देश के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की है. इसके साथ ही देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात सीमा सुरक्षा बल के प्रति देश को सदैव गौरवानित करने के लिए जवानों की प्रशंसा की और जवानों का मनोबल बढ़ाया. BSF आईजी के एक दिवसीय दौरे के दौरान अर्जुन सिंह राठौर, असीम व्यास, आनंद तक्षक भी साथ रहे.

खबरें और भी हैं...

अपनी सीट पक्की करने के लिए अगले सीएम के नाम पर सुर बदल रहे हैं कांग्रेस विधायक- रामलाल शर्मा

सीएम पद पर अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट के नाम के बीच, कटारिया का चुनावों में बीजेपी के चेहरे को लेकर बड़ा बयान

उर्फी जावेद ने इस बार फिर पहनी ऐसी यूनिक ड्रेस, लोग बोले- समझ नहीं आता चाहती क्या हो?

Trending news