बिना थर्ड पार्टी एप के आईफोन में Youtube और Instagram रील होगी फ्री डाउनलोड, जानिए ये आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1474832

बिना थर्ड पार्टी एप के आईफोन में Youtube और Instagram रील होगी फ्री डाउनलोड, जानिए ये आसान तरीका

iPhone Hidden Tips: आईफोन में अब इंस्टाग्राम की रील के साथ Youtube को वीडियो फ्री में डाउनलोड हो सकती है. इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. 

बिना थर्ड पार्टी एप के आईफोन में Youtube और Instagram रील होगी फ्री डाउनलोड, जानिए ये आसान तरीका

iPhone Hidden Features: आईफोन यूजर्स को सबसे ज्यादा समस्या Youtube को वीडियो डाउनलोड करने में आती है. साथ ही अगर Instagram के रील या वीडियो के सेव करना होता है तो भी आईफोन यूजर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.  इसके पीछे का कारण ये है कि आईफोन में एंड्रॉयड की तरह थर्ड पार्टी एप्स आसानी से सपोर्ट नहीं करती हैं.

एंड्रॉयड डिवाइस में आसानी से थर्ड पार्टी एप्स सपोर्ट कर जाती हैं इसी वजह से एंड्रॉयड यूजर्स को इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड करने में समस्या नहीं होती है लेकिन अब आईफोन यूजर्स के लिए भी ये संभव हो पाएगा. आईफोन यूजर्स भी आसानी से Youtube को वीडियो के साथ Instagram के रील या वीडियो कर सकते हैं और खास बात ये की इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. 

ये है वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

सबसे पहले अपने आईफोन में सफारी ब्राउजर पर जाएं. 
इसके बात यहां पर R Download लिखकर सर्च करें.
यूजर्स चाहें तो डायरेक्ट इस https://routinehub.co/shortcut/4448/ लिंक पर जा सकते हैं.
यहां आपको Get Shortcut दिखाई देगा. इसको सलेक्ट कर लें.
इसके बाद इसे ओपन कर लें.
इसके बाद setup Shortcut को सलेक्ट कर Add shortcut को सलेक्ट कर दीजिए.
इसके बाद आप इंस्टाग्राम की रील या Youtube के वीडियो पर शेयर का ऑप्शन चुनेंगे तो आपको यहां R Download डाउनलोड दिखाई देगा. उसे सलेक्ट कर लेने के बाद वीडियो डाउनलोड हो जाएगा.

वीडियो को डाउनलोड करते समय आप वीडियो को क्वालिटी को भी सलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही वीडियो डाउनलोड होने के बाद आपको फोटो गैलरी में दिख जाएगा. हालांकि यहां पर कुछ वीडियो आपको डाउनलोड नहीं भी हो सकते हैं. 

टेक की ये खबरें पढ़ें और जानिए मोबाइल ट्रिक्स

इस तरीके से मम्मी-पापा नहीं पढ़ पाएंगे गर्लफ्रेंड की चैट, ऐसे रखें चैट को सुरक्षित

अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

Trending news