आपकी ड्राइविंग स्किल तय करेगी, क्या होगा आपकी गाड़ी का प्रीमियम, कायदे में चलिये फायदे में चलिए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250161

आपकी ड्राइविंग स्किल तय करेगी, क्या होगा आपकी गाड़ी का प्रीमियम, कायदे में चलिये फायदे में चलिए

Motor Insurance New Rule : अगर आप अच्छी और सेफ ड्राइविंग करते हैं तो आपको कम प्रीमियम देना होगा और अगर आप खराब ड्राइव करते हैं तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा.

आपकी ड्राइविंग स्किल तय करेगी, क्या होगा आपकी गाड़ी का प्रीमियम, कायदे में चलिये फायदे में चलिए

Motor Insurance New Rule : इंश्योरेंस रेगुलेटर, आईआरडीएआई ने आम लोगों के लिए एक खास ऐलान किया है. आईआरडीएआई ने मोटर इंश्योरेंस के नए नियम जारी कर दिये हैं. नए नियमों के मुताबिक अब गाड़ी चलाने वालों को गाड़ी प्रीमियम में राहत मिलेगी. लेकिन ये राहत आप पर ही निर्भर करती है.

नए नियम के मुताबिक अगर आप अच्छी और सेफ ड्राइविंग करते हैं तो आपको कम प्रीमियम देना होगा वहीं अगर आप खराब ड्राइव करते हैं तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा. यानी कि अब आपकी गाड़ी चलाने का तरीका ही आपके प्रीमियम रेट तय करेगा. इतना ही नहीं, अब अगर आपके पास एक से ज्यादा व्हीकल हैं तो आप एक इंश्योरेंस प्रीमियम से ही कवरेज कर सकते हैं.

इसके अलावाल आप जितनी गाड़ी चलाते हैं उस हिसाब से भी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम तय किया जाएगा. बता दें कि इंश्योरेंस रेगुलेटर के नए नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो भी गए है और कंपनियां इससे जुड़े प्रोडक्ट्स फाइल कर सकती है. नए नियमों के मुताबिक, आईआरडीएआई ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को मंजूरी दे दी है. 

ड्राइविंग पैटर्न कैसे पता चलेगा ?
आईआरडीएआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आपकी ड्राइविंग का पैटर्न आपके GPS से पता चलेगा. आपके मोबाइल ऐप या गाड़ी में एक छोटा सा डिवाइस फिट होगा, जो इस बात की जानकारी देगा. इसके अलावा GPS की मदद से इंश्योरेंस कंपनी को ड्राइविंग पैटर्न का पता चलेगा. इसी ड्राइविंग पैटर्न से इंश्योरेंस का प्रीमियम रेट घटेगा और बढ़ेगा. बताया जा रहा है कि टेक्नोलॉजी की मदद से ड्राइविंग स्कोर तय होगा और प्रीमियम तय होगा. 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news