Ram Mandir Ayodhya Darshan : अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इन दिनों रामलला के दर्शन के लिए कपाट खुल चुके हैं. लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं और स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. अगर आप भी रामलला के दर्शन की योजना बना रहे है तो मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने आरती का सही समय जान लें
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir Darshan : अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने भक्त अपने राम मंदिर पहुंच रहे हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार से रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा.
बता दें कि अयोध्या जंक्शन से राम मंदिर की दूरी मात्र 6 किलोमीटर की है. राम मंदिर से सबसे नजदीक होने का कारण मंगलवार की सुबह प्रभु राम के दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐसे में मंदिर प्रशासन को भारी भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ी. इसके वाबजूद भीड़ नहीं संभली तो आएएफ को स्थिति संभालनी पड़ी. कई आईएस अधिकारियों को भी तैनात कर दिया गया.
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए हैं. यही वजह है कि भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिर के महंत धर्मदास ने कहा कि रामलला के कोई दर्शन कर चुका है तो कोई दर्शन करने के लिए खड़ा हुआ है लेकिन सभी के चेहरों पर खुशी है.
भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कई लाइनें लगाई हैं, लेकिन भीड़ का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि दो किलोमीटर तक लंबी लाईन नजर आ रही थी. हर तरफ जय श्री राम के नारे लग रहे थे. हालांकि चेकिंग में टाइम लगने से भक्तों को धीरे-धीरे ही अंदर जाने दिया गया. अ योध्या में उमड़ी भारी भीड़ को तनीक भी इस बात की चिंता नहीं थी कि कितने बजे दर्शन होंगे. वे सिर्फ राम लला के एक झलक पाने के आतूर नजर आ रहे थे.
बता दें सुबह 7 बजे से लेकर 11: 30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर में आरती का समय भी निर्धारित किया गया है.
रामलला को प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रात:काल 4 बजे मंत्रों से जगाया जाएगा. इसके बाद मंदिर में मंगला आरती होगी जो सुबह 4:30 से 5 बजे तक का समय निर्धारित है. इसके बाद रामलला की शृंगार आरती सुबह 6:30 बजे की जाएगी. भोग आरती का समय दोपहर 12:00 बजे है. वहीं, संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी.
राम मंदिर में प्रतिदिन 5 बजे आरती होगी. इसके साथ ही दोपहर में 1 बजे से 3 बजे राम मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. रामलला की अष्टयाम सेवा के मध्य प्रत्येक आरती के पहले भोग लगेगा.
श्रृंगार आरती: सुबह 6:30 बजे
संध्या आरती: शाम 7:30 बजे
अयोध्या में रामलला की आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को फ्री पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से उपलब्ध कराए जाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट पर जाकर अपना वैध सरकारी आईडी प्रमाण दें. श्री राम जन्मभूमि स्थित कैंप कार्यालय से ऑफलाइन पास प्राप्त कर सकता है.
अयोध्या में रामलला की आरती में शामिल होने के लिए आप ऑनलाइन पास फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन पास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/ पर जाना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले आप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करें और आपके पंजीकरण के लिए एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें.
3. आरती या दर्शन के लिए लॉग इन कर अपने अनुसार पसंदीदा समय स्लॉट का चयन करें.
4. अब आप 'माई प्रोफाइल' पेज पर जाएं, अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें.
5. अपना स्लॉट बुक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें. परिसर में प्रवेश करने से पहले मंदिर के काउंटरपर जाकर पास लेकर रामललला का दर्शन कर सकते है.