Gangster Kuldeep Jaghina: कौन था गैंगस्टर कुलदीप जघीना, जिसे बदमाशों ने गोलियों से भून दिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1776834

Gangster Kuldeep Jaghina: कौन था गैंगस्टर कुलदीप जघीना, जिसे बदमाशों ने गोलियों से भून दिया

Gangster Kuldeep Jaghina: राजस्थान में जयपुर (Jaipur) से भरतपुर कोर्ट (Bharatpur Court) में पेशी पर ले जाते वक्त कुछ बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा कि वह BJP नेता कृपाल सिंह जघीना की हत्या का मुख्य आरोपी था.

 

Gangster Kuldeep Jaghina: कौन था गैंगस्टर कुलदीप जघीना, जिसे बदमाशों ने गोलियों से भून दिया

Gangster Kuldeep Jaghina: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) से भरतपुर कोर्ट (Bharatpur Court) में पेशी के लिए लाए जा रहे गैंगस्टर कुलदीप जघीना (Kuldeep Jaghina) की कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. यह पूरी वारदात आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Bikaner National Highway) पर मौजूद आमोली टोल प्लाजा पर हुई. 

अचानक हुई इस बड़ी वारदात ने सब का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लोगों के दिमाग में सबसे पहले यही सवाल उठा कि आखिर कुलदीप जघीना (Kuldeep Jaghina) कौन है, जिसके लिए बदमाशों ने इतना बड़ा प्लान तौयार किया. 

कौन था कुलदीप जघीना

4 सितम्बर 2022 की रात BJP लीडर कृपाल सिंह जघीना (Kirpal Singh Jaghina) की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गैंगस्टर कुलदीप जघीना मुख्य आरोपी था.  जिसे 11 सितंबर को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गोवा जाते वक्त गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार उसी दिन Kuldeep Jaghina  के अलावा अन्य चार लोगों को भी पकड़ा गया था. 

बताया जाता है कि कुलदीप जघीना और कृपाल जघीना के बीच वर्चस्त की लड़ाई चल रही थी. काली की बगीची पर जमीन विदाद को लेकर भी दोनों के बीच रार थी. इन्हीं तमाम विवादों के चलते कुलदीप और उसके साथियों ने कृपाल सिंह पर गोलियां चलाईं. बता दें कि राजस्थान पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) से पकड़ा था.

कुलदीप जघीना की सुरक्षा को लेकर हुई बड़ी चूक

कुछ वक्त से शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. आए दिन गैंगवार की घटनाओं से भी पल्ला नहीं झाड़ा जा सकता है. दरअसल, सच्चाई ये है कि चलर पुलिसिंग का लाभ बदमाशों और अपराधियों को मिल रहा है. अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कभी बदमाश के पैर में चोट लगने पर उसकी वीडियो डालकर सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरी जाती है, तो कभी अदने अपराध पर शिकंजा कस कर आपराधिक गतिविधियों पर फुल स्टॉप लगाने का दावा किया जाता है. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस बड़ी वारदात ने भरतपुर पुलिस (Bharatpur Police) की मुस्तैदी और कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है.

यह भी पढ़ें...

जयपुर में प्रेमिका ने दारू के लिए पैसे नहीं दिए तो प्रेमी ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

अलवर और भरतपुर के मजदूरों को ऐसा क्या मिला, कि वो लग्जरी गाड़ियों और KTM से चलने लगे

Trending news