WhatsApp Fraud:सावधान ! इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के चक्कर में भूलकर भी डॉयल न करें ये नंबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200461

WhatsApp Fraud:सावधान ! इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के चक्कर में भूलकर भी डॉयल न करें ये नंबर

Whatsapp New Scam: जालसाज ठगी के इस नए तरीके में ठग इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के बहाने से साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Whatsapp New Scam: टेक्नोलॉजी के जमाने में जैसे-जैसे आज चीजे अपडेट हो रही है, वैसे ही साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी के साथ साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) भी खुद को अपडेट कर रहे हैं और रोज ठगी के नए- नए तरीके निकाल रहे हैं.  

इसी के चलते इन दिनों वॉट्सएप (Whatsapp Fraud) के ज्यादा यूजर्स को देखते हुए क्रिमिनल्स ने अब इस एप के जरिए ठगी करने का एक नया तरीका निकला है. साइबर क्रिमिनल्स का यह तरीका इतना यूनिक है कि लोग आसानी से इनके चक्कर में आ रहे हैं. 
 
क्या है Whatsapp Fraud का नया तरीका 

जानकारी के अनुसार, जालसाज ठगी के इस नए तरीके में ठग इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के बहाने से साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं. ठग यूजर्स को सबसे पहले कॉल करते हैं और इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का झांसा देते हैं, वहीं जो लोग इसके लिए तैयार हो जाते हैं, उन्हें क्रिमिनल्सपास *401* के साथ अपना मोबाइल नंबर डायल के लिए कहते हैं. 

ठगी के इस प्रोसेस में यूजर्स के पास वॉट्सएप पर वॉट्सएप एक पिन का मैसेज आता है और इस मैसेज के आते ही वॉट्सएप अकाउंट लॉगआउट होकर हैक हो जाता है. इसके बाद ठग आपके वॉट्सएप अकाउंट से आपके दोस्तों, रिश्तेदारों को आपकी पहचान लेकर इमरजेंसी में फंसे होने की और कुछ पैसों की मदद करने के लिए कहते हैं और वहीं, कुछ लोग इसके जाल में फंस कर पैसे दे देते हैं. 
 
अगर बचना है इस झांसे से तो इन बातों को रखें ध्यान 
1. अगर आपके पास इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए कोई भी कॉल आता है तो उस पर ध्यान न दें. 
2. वहीं, अगर आपको यह कॉल कंपनी से लगता है तो संबलकर उसे उठाएं, लेकिन कोई भी जानकारी साझा ना करें. 
3. अगर बहुत टाइम तक सिम में नेटवर्क ना आए तो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें और नया सिम कार्ड ले लें. 
4. अगर आपके पास कोई भी कॉल पैसे मांगने के लिए आए तो पैसे देने से पहले सारी चीजे चैक कर लें. 

यह भी पढ़ेंः क्या KGF3 को पछाड़ पाएगी Laal Singh Chaddha, आज IPL 2022 फाइनल के बीच होगा ट्रेलर रिलीज

Trending news