Weather Today: भारत में मानसून ने दी दस्तक, राजस्थान में अगले कुछ दिनों में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201752

Weather Today: भारत में मानसून ने दी दस्तक, राजस्थान में अगले कुछ दिनों में होगी बारिश

Weather Today: दिन में सूर्य की तपीश तो रात को उमस ने लोगों को फिर से बेहाल करना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटो में जहां दो दर्जन जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: दिन में सूर्य की तपीश तो रात को उमस ने लोगों को फिर से बेहाल करना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटो में जहां दो दर्जन जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है. साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बीते दिन 45 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. साथ ही जयपुर में भी दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, बीती रात आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. साथ ही 31.5 डिग्री के साथ जयपुर में बीती रात सबसे गर्म रात दर्ज की गई. 

बीती रात मिला जुला रहा पारा,लेकिन गर्मी का सितम जारी
-आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार
-31.5 डिग्री के साथ जयपुर में बीती रात रही सबसे गर्म रात
-13 जिलों में बीती रात का तापमान 28 डिग्री के पार दर्ज
-करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंचा

भीषण गर्मी और उमस के चलते लोगों के छूटे पसीने
मानसून के अभी राजस्थान में दस्तक देने में करीब तीन सप्ताह का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले एक बार फिर से लोगों को गर्मी और उमस सताती हुई नजर आ रही है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, तो वहीं आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. साथ ही 13 जिलों में रात का तापमान 28 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बीती रात करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज किया गया. 

प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
-कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान
-28.8 डिग्री, भीलवाड़ा 27.3 डिग्री, वनस्थली 29.9 डिग्री
-अलवर 24.1 डिग्री, जयपुर 31.5 डिग्री, पिलानी 31.2 डिग्री
-सीकर 29.2 डिग्री, कोटा 30.5 डिग्री, बूंदी 28.5 डिग्री
-चित्तौड़गढ़ 28.5 डिग्री, डबोक 27.6 डिग्री, बाड़मेर 27.2 डिग्री
-जैसलमेर 26.6 डिग्री, जोधपुर 29.1 डिग्री, बीकानेर 30.8 डिग्री
-चूरू 31 डिग्री, श्रीगंगानगर 26.7 डिग्री, धौलपुर 28.2 डिग्री
-नागौर 30.7 डिग्री, डूंगरपुर 27.5 डिग्री, जालोर 28.7 डिग्री
-करौली में 28.7 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान

इस साल मानसून नियत तिथि से 3 दिन पहले 29 मई को केरल के रास्ते भारत में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. प्रदेश में अगले चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. हालांकि भरतपुर संभाग के जिलों में आज छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे का मेघगर्जना होने की संभावना है. वहीं, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में स्ट्रोंग प्रेशर ग्रेजिएंट फॉर्स (Strong pressure gradient force) विकसित होने की वजह से अगले 3 दिन तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. अगले दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज होने से हीटवेव से भी राहत मिलती हुई नजर आएगी. 
यह भी पढ़ें- राज्यसभा उम्मीदवार घोषणा पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, जानकर हो जाएंगे हैरान 

यह भी पढ़ें- Somvati Amavasya 2022: वट सावित्री और सोमवती अमावस्या आज, बन रहा है अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहूर्त

Trending news