Bharat Jodo Setu : सोडाला एलिवेटेड रोड को लेकर वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत से कहा कि देर आए, दुरुस्त आए! तो मंत्री प्रताप खाचरियावास ने खरी-खोटी सुनाई.
Trending Photos
Bharat Jodo Setu : 225 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से तैयार राजधानी के सोडाला एलिवेटेड रोड का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया. अब इस रोड को 'भारत जोड़ो सेतु' कहा जाएगा. 6 साल में बनकर तैयार हुए इस 2.80KM के रोड को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा तो सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजे को ही आड़े हाथ ले लिया.
दरअसल वसुन्धर राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि खैर देर आए, दुरुस्त आए! मैं जयपुरवासियों को इस एलिवेटेड रोड निर्माण की बधाई देती हूं. खुशी है कि अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में पहले जहां 25 मिनट का समय लगता था, वह सफर अब महज 10 मिनट में ही पूरा हो जाएगा.
आदरणीय मैडम,आपकी सरकार ने जिस कंपनी को एलिवेटेड रोड बनाने का ठेका दियावो कंपनी बैंक्रप्ट निकली बड़ी मुश्किल से उनसे पीछा छुड़ाके गहलोत सरकार ने एलिवेटेड रोड का काम पूरा किया,आपकी सरकार ने मात्र 5% काम किया था हमने 95% काम किया हमारा एलिवेटेड रोड मॉडल आपके से कहीं गुणा बेहतर है. आपको पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जनता को भ्रमित करने की बजाय गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की सराहना करनी चाहिए.
आदरणीय मैडम,आपकी सरकार ने जिस कंपनी को #elevatedroad बनाने का ठेका दियावो कंपनी #bankrupt निकली बड़ी मुश्किल से उनसे पीछा छुड़ाके गहलोत सरकार ने #elevatedroad का काम पूरा किया,आपकी सरकार ने मात्र 5% काम किया था हमने 95% काम किया हमारा #elevatedroad मॉडल आपके से कहीं गुणा बेहतर है https://t.co/l9lnFac48r
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) October 6, 2022
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुर्सी की असुरक्षा और जुगाड़ क्या नहीं करवाती,नेहरू ख़ानदान की चापलूसी कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है;आज ग़ज़ब हो गया जब “भारत तोड़ने वालों ने”जयपुर की एक सड़क का नामकरण “भारत जोड़ो सेतु”किया,बेहतर होता किसी महापुरुष के नाम पर होता,देखना दिलचस्प होगा कि कुर्सी बचती है या नहीं?
ये भी पढ़े...
मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा ऐलान, सोडाला नहीं 'भारत जोड़ो सेतु' कहलाएगा एलिवेटेड रोड