मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ पंचायत संघ दो गुटों में बंटा, महापड़ाव स्थगित के ऐलान पर बिफरे तो ये हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1292662

मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ पंचायत संघ दो गुटों में बंटा, महापड़ाव स्थगित के ऐलान पर बिफरे तो ये हुआ

गहलोत सरकार के मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ पंचायत संघ ने मोर्चा खोल रखा है. अब इसमें में दो फाड़ हो गए है. महापड़ाव स्थगित होने के बाद सरपंच बिफर पड़े. 

मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ पंचायत संघ दो गुटों में बंटा, महापड़ाव स्थगित के ऐलान पर बिफरे तो ये हुआ

Jaipur: जयपुर में महापड़ाव को लेकर सरपंचों में आपस में जमकर बवाल मच गया. पहले सरपंच संघ ने महापड़ाव को स्थगित करने की घोषणा की. इसके बाद जब अपने ही सरपंचों ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो ये निर्णय कुछ देर बाद वापस ले लिया और सभी सरपंचों के साथ धरने पर बैठ गए.

मंत्री रमेश मीणा के इस्तीफे की मांग को लेकर जयपुर में शुरू हुआ सरपंचों का महापड़ाव अपनों से ही घिर गया. सरपंच संघ अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने महापड़ाव को जैसे ही स्थगित किया, उसके बाद सरपंच संघ के जुड़े सरपंचों ने इस फैसले को नकार दिया. सरपंचों ने आरोप लगाए कि हमारी बिना अनुमति के अध्यक्ष ने फैसला कैसे ले लिया. इसके बाद सरपंच संघ में विरोध के सुर उठेने से अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल अपनों से घिर गए यानि मंत्री का विरोधी गुट खुद ही दो गुटों में बंट गया.

महापड़ाव स्थगित, लेकिन आंदोलन रहेगा जारी
सरपंचों के विरोध के बाद सिविल लाइन्स कूच करने का निर्णय लिया गया. लेकिन पुलिस के भारी जाप्ते के चलते सरपंच आगे नहीं बढ़ सके. इस दौरान पुलिस और सरपंचों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई और जमकर झड़प हुई. पुलिस ने बढ़ते विवाद को देखते हुए और जाप्ते को बुलाया. मानसरोवर में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया. जिसके बाद सरपंच सड़क पर ही बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर लिखित आदेशों का इतंजार कर रहे है.

इन मांगों पर बनी सहमति, आदेश का इतंजार-
एनजीओ की जांच के रोक के आदेश पर रोक लगेगी. साथ ही जिन पंचायतों में जांच चल रही है उनको सामग्री खरीदने के लिए दूसरी फर्म का विकल्प होगा. उसके अलावा नरेगा का पैसा रिलीज, पंचायतों की एसएफसी का बकाया पैसा रिलीज होगा. इन बातों पर सहमति बन चुकी हैं. आदेश आने के बाद सरपंच संघ तय करेगा कि आगे की रणनीति क्या रहेगी. क्या सरपंचों का महापड़ाव जारी रहेगा या खत्म होगा. हालांकि सरपंचों ने ये तो साफ कर दिया है कि आंदोलन बाकी मांगों को लेकर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news