कार्यक्रम की शुरुआत जगजीत सिंह के भजन ''ओ मेरे मन के अंत तमस में ज्योतिमर्य में उतरो'' से की गई.
Trending Photos
Jaipur: देश के जाने-माने गजल गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह को गजल गायक अनिल शर्मा ने गजल गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. पेशे से पशु चिकित्सक डॉ अनिल शर्मा ने कार्यक्रम से होने वाली आय को लंपी रोग ग्रस्त गायों की मदद करने के लिए संकल्प लिया है. कार्यक्रम की शुरुआत में जगजीत सिंह के बड़े भाई को अनिल शर्मा ने सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत जगजीत सिंह के भजन ''ओ मेरे मन के अंत तमस में ज्योतिमर्य में उतरो'' से की गई. इसके बाद मनीष शर्मा ने अपनी रूहानी आवाज से निदा फाजली की चर्चित गजल ''होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है'' आनंद बक्शी का गाना ''चिट्ठी ना कोई संदेश'' जैसी गजलों को उन्होंने उसी अंदाज में गाकर सुनाया. जिस अंदाज में स्वर्गीय जगजीत सिंह सुनाया करते थे. इस मौके पर जगजीत सिंह की यादें ताजा हो गई.
Reporter- Anoop Sharma
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस