Trending Quiz : क्या मीठे फल खाने से शुगर बढ़ता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225812

Trending Quiz : क्या मीठे फल खाने से शुगर बढ़ता है?

Trending Quiz : क्विज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है.

 

Does eating sweet fruits increase sugar

General Knowledge Trending Quiz : इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेल रहे हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुतs उपयोगी साबित हो सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 -  क्या मीठे फल खाने से शुगर बढ़ता है?
जवाब 1 -  हेल्थ लाइन (healthline.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, फल अधिकांश लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक होते हैं। हालाँकि अत्यधिक चीनी का सेवन हानिकारक हो सकता है, लेकिन यह बात साबुत फलों पर लागू नहीं होती है। बल्कि, वे पोषक तत्वों से भरपूर और संतुष्टिदायक हैं। यदि आप फल सहन कर सकते हैं और आप कम कार्ब या केटोजेनिक आहार पर नहीं हैं, तो हर तरह से फल खाएं.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.healthline.com/nutrition/is-fruit-good-or-bad-for-your-health#:~:text=Fruit%20is%20healthy%20for%20most,by%20all%20means%2C%20eat%20fruit.)

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब 2 - बता दें कि पपीता ही वो फल है, जिसे खाने से दांत साफ होते हैं.

सवाल 3 - आखिर गरबा किस राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है?
जवाब 3 - दरअसल, गरबा गुजरात राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है.  

सवाल 4 - बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, बिच्छु ही वो जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है. 

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है. 

सवाल 6 - आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है?
जवाब 6 - दरअसल, खरगोश ही वो जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news