नाजनीन बनी नैंसी ने हिंदू युवक के साथ 7 फेरे लेकर अपनाया 'हिंदुत्व', मांग में सिंदूर भरी फोटोज वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1506084

नाजनीन बनी नैंसी ने हिंदू युवक के साथ 7 फेरे लेकर अपनाया 'हिंदुत्व', मांग में सिंदूर भरी फोटोज वायरल

Trending News : जब आप प्यार में होते हैं तो रिश्ते-नाते-उम्र और धर्म मायने नहीं रखता है. ऐसा ही कुछ हुआ नाजरीन बानो के साथ जिन्हे एक हिंदू युवक से इश्क हो गया और नाजरीन बानो बन गयी नैंसी और मांग में भर लिया दीपक के नाम का सिंदूर.

 

नाजनीन बनी नैंसी ने हिंदू युवक के साथ 7 फेरे लेकर अपनाया 'हिंदुत्व', मांग में सिंदूर भरी फोटोज वायरल

Trending News : एक मुस्लिम युवती नाजनीन ने अपने प्यार को पाने के लिए सनातन धर्म स्वीकार करके हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी से शादी कर ली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, ये अनोखी लव स्टोरी गुना की रहने वाली नाजनीन बानो और दीपक गोस्वामी की है. इतना ही नहीं, नाजनीन ने अपना नाम बदलकर नैंनी गोस्वामी रख लिया. 

मध्य प्रदेश के मंदसौर में धर्म परिवर्तन करके शादी करने के मामले पिछले 6 महीने में बढ़े हैं और ये अब पांचवा मामला है. नाजनीज बानो की मुलाकात अपने ही मोहल्ले के दीपक गोस्वामी से टिकटॉक पर हुई थी. जो प्यार में बदल गयी. 

दोनों की प्यार इतना परवान चढ़ा कि कुछ ही दिन बाद होने वाली शादी को दीपक ने तोड़ दिया और प्यार के ये पंछी घर से उड़ गए. नाजनीन बानों ने हिंदू धर्म को अपना लिया और पिर दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गये.

इससे पहले दीपक ने परिवार के लोगों को बताया था कि उसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गयी है और वो लड़की हिंदू बनना चाहती है. जिसपर युवक के पिता ने चेतन सिंह राजपूत से बात की जो खुद 6 महीने पहले ही मुस्लिम धर्म छोड़ा था और हिंदू धर्म अपनाया था.  पीएम नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी का इस विषय पर अनकंडिशनल सपोर्ट

जिसके बाद गायत्री मंदिर में नाजनीन बानों ने सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया और अपना नाम नैंसी गोस्वामी रख लिया. दीपक के साथ सात फेरे लेकर नैंसी ने दीपक के नाम का सिंदूर लगाया और परिवार ने दोनों की खुश जीवन की प्रार्थना की.

नैंसी 19 साल की है और 9वीं क्लास तक पढ़ी है. वहीं दीपक 22 साल का है और कॉमर्स का स्टूडेंट हैं. दीपक और नैंसी दोनों ही गुना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. दीपक की शादी 20 मई को कहीं और होनी थी लेकिन उसी वक्त नाजनीन बानो जो अब नैंसी हो चुकी है ने कहा कि वो सनातन धर्म अपनाने को तैयार है.

यहां आपको बता दें कि नाजनीन बानो को नैंसी बनाने वाले चेतन सिंह राजपूत खुद पहले मोहम्मद जफर शेख हुआ करते थे. और बाद में सनानत धर्म को अपना लिया था. जो अभी तक 24 लोगों का धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म में ला चुके है. वही इस शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे संत श्री मणि महेश जी ने कहा कि ये धर्म परिवर्तन नहीं है बल्कि ये घर वापसी है. 

घूंघट छोड़ बिकिनी में स्टेज पर आयी बहन, भाई ने कहा मार डालूंगा

 

Trending news