जमवारामगढ़ में दसवीं कक्षा का परिणाम आने पर विद्यार्थियों का किया स्वागत, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219725

जमवारामगढ़ में दसवीं कक्षा का परिणाम आने पर विद्यार्थियों का किया स्वागत, कही ये बात

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरपुरा में दसवीं कक्षा का परिणाम आने पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का विधालय में गुरुजनों और ग्रामीणों के द्वारा माला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

परिणाम आने पर विद्यार्थियों का किया स्वागत

Jamwa Ramgarh: पंचायत समिति आंधी की राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरपुरा में दसवीं कक्षा का परिणाम आने पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का विधालय में गुरुजनों और ग्रामीणों के द्वारा माला और मिठाई खिलाकर स्वागत और समान किया गया. इस दौरान विधालय की छात्रा पायल शर्मा पुत्री गजानंद शर्मा ने दसवीं कक्षा में बाजी मारी और 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया. 

यह भी पढे़ं- जमवारामगढ़ में करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी शोपीस बनी रोड लाइट

इसी तरह राजकुमार शर्मा पुत्र हरिनारायण शर्मा ने 85.67 प्रतिशत अंक, खुशी शर्मा पुत्री राकेश शर्मा ने 81.83 प्रतिशत अंक, खुशी शर्मा पुत्री सत्यनारायण शर्मा 76 प्रतिशत अंक, चेल्सी शर्मा 73 प्रतिशत, कृष्णा शर्मा पुत्री रामकरण शर्मा 73 प्रतिशत अंक प्राप्त विधालय का मान बढ़ाया. 

इस दौरान प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि इन प्रतिभाओं ने विधालय और गांव का मान बढ़ाया है. हमेशा विधार्थियों को कड़ी मेहनत, लग्न और निरंतर पढ़ाई करते रहना चाहिए जिससे सफलता एक दिन जरूर मिलती है. छात्रा पायल शर्मा ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. 

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, रिटायर्ड अध्यापक रामकिशन मीना, गोपाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विजेन्द्र जैन, हरिनारायण शर्मा, राकेश शर्मा, निरंजन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, विष्णु शर्मा, सचिन, लक्की सहित ग्रामीण लोग और विधार्थी मौजूद रहें. इसी प्रकार गठवाड़ी कस्बे के रैगर मोहल्ले में भी भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने 10 वीं बोर्ड में उत्कृष्ट अंक लाने पर सम्मानित किया. कार्यक्रम में 94.85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विजय कुमार बेनीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और अपने माता और पिता को दिया.

Reporter: Amit Yadav

Trending news