Jhunjhunu: अवैध हरी लकड़ियों के व्यापार करने वालों पर सख्ती, पांच गाड़ियों को किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1076329

Jhunjhunu: अवैध हरी लकड़ियों के व्यापार करने वालों पर सख्ती, पांच गाड़ियों को किया जब्त

झुंझुनूं में अवैध रूप से हरी लकड़ियों का व्यापार करने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम सख्त नजर आ रही है. डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा के निर्देशन और एसीएफ गुलजारीलाल जाट के सुपरविजन में रात को गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरी पांच पिकअप को जब्त किया है.

खेजड़ी, अरड़ू और बबूल से भरी पांच पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है.

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में अवैध रूप से हरी लकड़ियों का व्यापार करने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम सख्त नजर आ रही है. डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा के निर्देशन और एसीएफ गुलजारीलाल जाट के सुपरविजन में रात को गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरी पांच पिकअप को जब्त किया है. झुंझुनूं रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी रणजीत खीचड़ ने बताया कि टीम ने शहर में जगह-जगह कार्रवाई कर खेजड़ी, अरड़ू और बबूल से भरी पांच पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है. 

पुलिस ने अनिल कुमार, संदीप, नरेश, झाबर सिंह और रतन सिंह के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कार्रवाई टीम में रेंजर ओम प्रकाश पायल, वनपाल अमित कुमार सैनी, सुधीर, मुकेश, वन रक्षक सुनील, योगेश और आनंद प्रकाश इत्यादि मौजूद रहे. 

इस कार्रवाई को लेकर डीएफओ झुंझुनूं राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं शहर में हरी लकड़ियों से भरी पांच गाड़ियां जब्त की है. विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. वहीं, झुंझुनूं रेंज के रेंजर रणजीत खीचड़ ने जानकारी दी है कि डीएफओ के निर्देशन में कार्रवाई की गई. पांचों गाड़ियों में हरी लकड़ियां भरी हुई थी. जिन पर मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

आपको बता दें कि झुंझुनूं की सीमा से लगते हरियाणा राज्य में महंगे दामों में बेचने के लिए लकड़ियों की तस्करी की जाती है. समय—समय पर ना केवल झुंझुनूं वन विभाग, बल्कि हरियाणा की पुलिस और अन्य सतर्कता टीमें भी कार्रवाई करती रहती है, लेकिन बावजूद इसके लकड़ियों के तस्करों में कोई डर नहीं है. हर दिन सैंकड़ों की संख्या में अवैध रूप से लकड़ियां हरियाणा ले जाई जा रही है.

Report: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें: Corona guideline in Rajasthan: शादी में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ी, वीकेंड कर्फ्यू भी सिमटा

Trending news