खाटूश्यामजी में भगदड़ प्रकरण, उपखंड अधिकारी को बहाल करने की मांग
Advertisement

खाटूश्यामजी में भगदड़ प्रकरण, उपखंड अधिकारी को बहाल करने की मांग

घटना की जिम्मेदार दोषी मंदिर कमेटी पर उचित कानूनी कार्रवाई करें और सभी अधिकारियों को बहाल करें. 

खाटूश्यामजी में भगदड़ प्रकरण, उपखंड अधिकारी को बहाल करने की मांग

Bassi: सीकर के खाटूश्याम मंदिर पर दर्शन के समय भगदड़ में महिलाओं की मौत के बाद दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश मीणा और अन्य अधिकारियों को निलंबित करने के बाद उनकी बहाली को लेकर बस्सी उपखंड अधिकारी बस्सी शिवचरण शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम बस्सी विधानसभा के युवाओं ने ज्ञापन सौंपा. 

सामाजिक युवा संगठन संस्थान अध्यक्ष हेमंत मीना ने बताया कि 8 अगस्त को खाटूश्यामजी में भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं के मौत के बाद दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश मीणा, रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह, खाटूश्याम एसएचओ रिया चौधरी और दांतारामगढ़ तहसीलदार विपुल चौधरी को निलंबित किया गया है.

घटना की जिम्मेदार दोषी मंदिर कमेटी पर उचित कानूनी कार्रवाई करें और सभी अधिकारियों को बहाल करें. इस अवसर पर सामाजिक युवा संगठन संस्थान अध्यक्ष हेमन्त मीना, पूर्व छात्र नेता राजस्थान विवि योगेश मीना, हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह अचलपुरा, भावपुरा के रामावतार मीना, पूर्व पंसस रूपनारायण मीना, रामखिलाड़ी ढोलकी, दीनदयाल भावपुरा, एडवोकेट मुकेश सरजोली, गिरिराज देवड़वाल, राजपाल मीना, विकास दौपुर, विनोद ढोलकी, मुकेश मीना, रामस्वरूप बासड़ा, रिंकू मीना प्यारीवास आदि उपस्थित रहे. 

Reporter- Amit Yadav 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, टाइम पर वेतन-पेंशन देने की मांग

बाड़ी में फुलरिया विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी बच्ची, हुई मौत

Trending news