कोटपूतली: धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, भरी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1311015

कोटपूतली: धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, भरी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कस्बा स्थित श्रीराम भवन परिसर में श्रीराम सभा समिति अध्यक्ष रमेश किताब वाला ने रामभवन समिति के सौजन्य से मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई.

धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

Kotputli: कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान विभिन्न मंदिरों में सजी झांकियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कस्बा स्थित श्रीराम भवन परिसर में श्रीराम सभा समिति अध्यक्ष रमेश किताब वाला ने रामभवन समिति के सौजन्य से मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई. देर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया. भवन में रात 8 बजे से 12 बजे तक भजनों का आयोजन हुआ. भजन सुनकर श्रोता कृष्ण की भक्ति में सराबोर नजर आए.

यह भी पढ़ें- Kotputli: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया रक्षाबंधन, बहनों ने बांधी राखी

रात्रि 12 बजे प्रभु श्री कृष्ण की आरती के बाद चरणामत और प्रसादी का वितरण किया गया. इस दौरान समिति अध्यक्ष रमेश किताबवाला, उपाध्यक्ष राजेश चश्मेवाला, महामंत्री अनिल शरण बंसल, सुरेश गिरदावर, किशन शरण, पुष्करमल चौधरी, आनंद पंडित, भाजपा नेता मुकेश गोयल, दिनेश मोरीजावाला, पार्षद मनोज गौड़, सरपंच विक्रम रावत, बालकृष्ण शुक्ला, समेत बड़ी सख्या में महिला और पुरूष श्रद्धालु मौजुद रहें. 

इसी तरह कस्बे के बूचाहेड़ा मौहल्ला स्थित बड़ा मंदिर परिसर में विभिन्न भगवानों की सजीव झांकियां सजाई गई. श्रद्धालु अमित यादव ने बताया कि इस मौके पर पुजारी अमर दास के सानिध्य में विभिन्न झांकियां सजाई गई. झांकियों में माता वैष्णो देवी गुफा, गोवर्धन पर्वत उठाते कृष्ण भगवान, माखन चोर, यशोदा माता बाल गोपाल को पालना झुलाती, राम दरबार कृष्ण भगवान गोपियों संघ रासलीला मनाते आदी झांकियों का प्रदर्शन किया गया. मंदिर कमेटी के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां की. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों व लाईटिंग से सजाया गया. इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा और विश्व-हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मंदिर के पुजारी अमरदास ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने आपसी सहयोग से श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत सुंदर और मनमोहक रूप से सजाया है और सजीव झांकियां प्रस्तुत की गई है.

साथ ही इस अवसर पर डीएसपी डॉ. संध्या यादव, थानाधिकारी सवाई सिंह और एएसआई शक्ति सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने झांकियों का दर्शन किया. श्रद्धालुओं को थोड़ा-थोड़ा करके मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया. इस मौके पर मनीष यादव, इतु मीणा, पिंटू शेखावत, बबलू स्वामी, बबलू मीणा, वाशु शर्मा, सुरेश संघई हनुमान बलि नागेंद्र पंडित आदि मौजूद रहें. वहीं बसंत प्रभु आदर्श विधा मंदिर में भी विभिन्न झांकियां सजाई गई.

साथ आजाद चौक कचहरी परिसर स्थित सीताराम मंदिर में भगवान का भव्य श्रृंगार और दरबार सजाया गया और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकार राजू बावरा और मनीष अरोड़ा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. इसी प्रकार श्री अवध बिहारी मंदिर, कल्याण जी मंदिर, केशवराय जी मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण देवस्थान, दुर्गा माता मंदिर, बड़ के बालाजी, श्री बाल कृष्ण युवा मंडल द्वारा काशीपुरम स्थित श्री हनुमान मंदिर, श्याम मंदिर, श्री डुंगावाला हनुमान मंदिर, तालाब वाले शिव हनुमान मंदिर सहित अनेक जगहों पर जन्माष्टमी के पर्व पर झांकियां सजाई गई और मध्य रात्रि12 बजे भगवान की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया.

Reporter: Amit Yadav

 

Trending news