Shani Gochar 2023 : धमाकेदार नए साल के लिए हो जाएं तैयार, शनि देव करने वाले हैं मालामाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1497527

Shani Gochar 2023 : धमाकेदार नए साल के लिए हो जाएं तैयार, शनि देव करने वाले हैं मालामाल

Shani Gochar 2023 : 17 जनवरी को शनि मकर से कुंभ राशि में आ जाएंगे और शश महापुरुष योग बन जाएगा. जो चार राशियों के जातकों के लिए वरदान से कम नहीं होगा. इस समय में इन चारों राशि के जातकों पर धन की बरसात होगी और हर मनाकामना पूरी होगी.

Shani Gochar 2023 : धमाकेदार नए साल के लिए हो जाएं तैयार, शनि देव करने वाले हैं मालामाल

Shani Gochar 2023 : 17 जनवरी को शनि मकर से कुंभ राशि में आ जाएंगे और शश महापुरुष योग बन जाएगा.  वृषत्र, मिथुन, तुला और धनु राशि के लोगों को इसका खूब फायदा मिलेगा. वहीं जो भी अटके पड़े काम थे पूरे होने लगेंगे. 

17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर शनि का गोचर होगा. 30 साल के बाद शनि अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में आ रहे हैं. जिसके बाद शनि 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे और फिर मीन में प्रवेश कर जाएंगे. 

आपको बता दें कि अभी शनि अपनी मकर में गोचर कर रहे है. जिसके चलते मिथुन और तुला की ढैय्या चल रही है. धनु,मकर और कुम्भ राशि के जातक साढ़ेसाती के प्रभाव में चल रहे है. अब वृषभ, मिथुन, तुला और धनु को शश महापुरुष योग से फायदा होगा.

वृषभ 
शनि ग्रह वृषभ राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे जिससे आपका भाग्योदय होगा. 
कम मेहनत में सफलता हासिल होगी.
यात्रा के योग बनेंगे.
आर्थिक मोर्चे पर शनि गोचर फायदेमंद होगा.
पुरानी परेशानी से मुक्ति मिलेगी. 

मिथुन
भाग्य भाव में शनि गोचर करेगा जिसे मिथुन से शनि ढैय्या हट जाएगी.
व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलेंगी.
रिश्तों में मिठास आएगी.
पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा.

तुला
शनि तुला राशि के पंचम भाव में गोचर होगा.
तुला राशिवालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी.
मान सम्मान बढ़ेगा. 
नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है.
सेहत ठीक रहेगी.
पुराने अटके पड़े काम बन सकेंगे.

धनु राशि
शनि का गोचर धनु के तीसरे भाव में गोचर करेंगे.
शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी.
सभी अटके पड़े काम पूरे हो जाएंगे.
धन लाभ की संभावना है. 

2023 में साढ़ेसाती और ढैय्या
17 जनवरी 2023 से कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. कर्क राशि के जातकों के आठवें भाव में वहीं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए चौथे भाव से शनि गोचर होगा. इसके अलावा मकर राशि की साढ़े साती का अखिरी चरण होगा. कुंभ राशि के जातकों का मध्य और मीन राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती शुरु हो जाएगी. 

नए साल में लहसुन की कलियां बनाएंगी करोड़पति, आजमा कर देंखे

 

Trending news