Shahpura: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ शुभारंभ, विभिन्न खेलों का होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1349163

Shahpura: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ शुभारंभ, विभिन्न खेलों का होगा आयोजन

राजधानी के शाहपुरा  के तमिया खेल स्टेडियम में सोमवार को  ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेल का  शुभारंभ किया. जिसे विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान मंजू देवी शर्मा की अध्यक्षता में किया गाया.

Shahpura: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ शुभारंभ, विभिन्न खेलों का होगा आयोजन
Shahpura: राजधानी के शाहपुरा  के तमिया खेल स्टेडियम में सोमवार को  ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेल का  शुभारंभ किया. जिसे विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान मंजू देवी शर्मा की अध्यक्षता में किया गाया. प्रतियोगिता में पूरे ब्लॉक से कबड्‌डी, खो-खो, टेनिस बाल क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबाल की कुल 130 टीम भाग ले रही है. जिसमें 1476 खिलाडी खेल रहे है.विधायक आलोक बेनीवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
 
 
 विधायक बेनीवाल ने कहा कि खेलों से ही व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन कर एक रिकार्ड कायम किया है. इससे खिलाडियों में उत्साह बनेगा और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी। प्रधान मंजू देवी शर्मा, पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी, उप प्रधान जेपी मान, वाइस चेयरमैन राजेंद्र सारण ने भी विचार व्यक्त किए। उप प्रधान जेपी मान ने कबड्‌डी में विजेता रहने वाली टीम को उनकी तरफ से 1100 रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.
 
 समारोह में एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हैड सुल्तान पलसानियां, सरपंच संघ अध्यक्ष रामचंद्र देवंदा, पार्षद माली देवी, मनोहरपुर चेयरमैन सुनीता प्रजापति, तहसीलदार महेश ओला, सीबीईओ गैंदालाल रैगर, नोडल प्रभारी रूड़मल कपूरिया, विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश शर्मा, सहायक विकास अधिकारी मुकेश शर्मा, गणेशनारायण शर्मा, दीपक बेनीवाल, महेंद्र शर्मा सहित सरपंच, पार्षदगण, अध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
 
Reporter: AMit Yadav
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news