अगर आप पेइंग गेस्ट यानी PG में रहती हैं तो आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. पीजी में लड़कियां सेफ नहीं है. लड़कियों के साथ यहां भी छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है. दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गर्ल्स पीजी में लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई है.
Trending Photos
जयपुर: अगर आप पेइंग गेस्ट यानी PG में रहती हैं तो आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. पीजी में लड़कियां सेफ नहीं है. लड़कियों के साथ यहां भी छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है. दिल्ली के करोल बाग स्थित एक गर्ल्स पीजी में लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई है. छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात में कुछ लड़कियां अपने कमरे से बाहर निकलती हैं. इसी दौरान घात लगाया एक सिक्योरिटी गार्ड वहां खड़ा रहता है. सिक्योरिटी गार्ड एक लड़की को पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगता है. इसे देख वहां मौजूद लड़कियां अपने-अपने कमरों में भाग जाती हैं. जबकि एक लड़की को दरिंदा पकड़कर सीढ़ी के नीचे उसके साथ गंदी हरकत करने लगता है.
यह भी पढ़ें: इतने लूज कपड़ों में दिखीं कैटरीना कैफ, फैंस बोले- क्या मिलने वाली है Good News!
लड़की ने शिकायत करने से किया मना, खाली कर घर लौटी
पुलिस अधिकारी का कहना है कि 13 अगस्त को हॉस्टल में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मारपीट के संबंध में पीसीआर कॉल आई थी. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पीड़िता ने शिकायत देने से मना कर दिया. 14 अगस्त को पीसीआर कॉल करने वाली छात्रा हॉस्टल को खाली कर घर चली गई. पुलिस टीम ने फिर से पीड़िता और उसके परिजनों से संपर्क किया, लेकिन पुलिस को पीड़िता द्वारा लिखित रूप में कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया गया है.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने करोल बाग के गोल्ड्स विला पीजी में लड़की से छेड़छाड़ के संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. मालीवाल ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें सुरक्षा गार्ड को पीड़ित लड़की से छेड़छाड़ करते देखा जा सकता है.
करोल बाग में चल रहे एक PG hostel में सिक्योरिटी गार्ड ने नशे की हालत में लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की. हमें ट्विटर के जरिए शिकायत मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। pic.twitter.com/6smwjfqEJB
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 16, 2022
यह भी पढ़ें; अलवर मॉब लिंचिंग मामला: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भेजा नोटिस, सात दिन में मांगा जवाब
राजस्थान में भी कई पीजी हैं संचालित
राजस्थान में भी कई पीजी संचालित हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियां रहती हैं, लेकिन यहां भी लड़कियां सेफ नहीं है. हालांकि, राजस्थान से अभी तक इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आप पीजी में रहना चाहते हैं तो पूरी तरह पहले परख लें. साथ ही पीजी ऑनर से भी सही आदमी रखने की अपील करें तभी आप पीजी में रहें.