Sachin Pilot : सैफई पहुंच कर सचिन पायलट ने 'नेताजी' को श्रद्धांजलि दी और अखिलेश यादव का ढांढस बांधा.
Trending Photos
Sachin Pilot : कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे. जहाँ उन्होंने सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाक़ात की और दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना दी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं @samajwadiparty के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव जी गाँव सेफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और @yadavakhilesh जी व परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की।
सामाजिक उत्थान से उनका सीधा जुड़ाव सभी के लिए प्रेरणादायक है। pic.twitter.com/ZsMYYkqq7n— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 15, 2022
मुलायम सिंह के प्रति संवेदना व्यक्त की सचिन पायलट ने मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व क्षमता को याद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में मुलायम सिंह ने सभी वर्गों को साथ लेकर न केवल अपना एक अलग दल बनाया बल्कि कई बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं. ये नेतृत्व क्षमता हमेशा प्रेरणादायी रही प्रेरणादायी रही है. UP में समाजवादी पार्टी के भीतर चल रही राजनीति पर सचिन पायलट ने किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत भी सैफई पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम गहलोत मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की है. चिन पायलट यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिले.
ये भी पढ़े..
एक परंपरा ऐसी भी! राजस्थान के कई गांवों में इस सुख को पाने के लिए मर्द करते हैं दो शादियां