REET Level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 का रिजल्ट जारी, 48000 पदों की फाइनल लिस्ट भी आ रही क्या..?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1864371

REET Level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 का रिजल्ट जारी, 48000 पदों की फाइनल लिस्ट भी आ रही क्या..?

REET Level 2 Result 2023: आरएसएमएसएसबी ने रीट लेवल 2 का रिजल्ट बीते दिन जारी कर दिया है, आपको बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से रीट लेवल 2 के रिजल्ट को लेकर कैंडिडेट्स इंतजार कर रहे थे.शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के 3 सब्जेक्ट हिंदी, पंजाबी और सिंधी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

 

फाइल फोटो.

REET Level 2 Result 2023: आरएसएमएसएसबी ने रीट लेवल 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है, अब राजस्थान में 48000 शिक्षकों के पदों पर फाइनल लिस्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. क्या सितंबर माह में फाइनल लिस्ट भी आ रही है? या फिर अभी इसका इंतजार ही करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के 3 सब्जेक्ट हिंदी, पंजाबी और सिंधी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.रीट लेवल 2 के एग्जाम से हिंदी विषय में कुल 3176 पदों पर 2450, पंजाबी में 272 पदों पर 178 और सिंधी में 9 पदों पर एक अभ्यर्थी का फाइनल सिलेक्शन किया गया है. इन तीनों सब्जेक्ट में कुल 828 पदों पर किसी अभ्यर्थी का सिलेक्शन नहीं किया गया.

जानकारों ने बताया है कि रीट लेवल 2 के शेष अन्य विषयों के परिणाम भी इसी माह तक जारी कर दिए जाएंगे.बोर्ड ने लेवल-2 के सभी सब्जेक्ट के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है.

खबर ये भी है कि सितंबर में ही बोर्ड 48,000 पदों पर फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाला है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि जो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं,उन्हें प्रोविजनल लिस्ट में रखा जाएगा.इन पर कोर्ट के फैसले के आधार पर ही अंतिम फैसला किया जाएगा.

रीट लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 %

आपको बता दें कि 31 अगस्त को रीट लेवल 2 का रिजल्ट जारी किया गया था. फिर उसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रीट लेवल दो के रिजल्ट भी कभी -भी जारी किए जा सकते हैं.रीट लेवल-1 के फाइनल रिजल्ट में कटऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी की गई थी.रीट लेवल एक में 2 लाख 12 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया था.

वहीं, लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही. REET Level -2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने निकाली भर्ती,कॉलेज शिक्षा विभाग में मौका, आवेदन शुरू..

 

Trending news