REET Paper Leak : डीपी जारोली को क्लीन चिट पर तमतमाए किरोड़ी लाल बोले- बड़े मगरमच्छ को बचाने की कोशिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250020

REET Paper Leak : डीपी जारोली को क्लीन चिट पर तमतमाए किरोड़ी लाल बोले- बड़े मगरमच्छ को बचाने की कोशिश

Kirori on DP Jaroli : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार बड़े मगरमच्छ का बचाने की कोशिश में हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा.

 

REET Paper Leak : डीपी जारोली को क्लीन चिट पर तमतमाए किरोड़ी लाल बोले- बड़े मगरमच्छ को बचाने की कोशिश

Kirori on DP Jaroli : रीट पर्चा लीक को लेकर एक बार फिर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सवाल किये हैं. बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारोली को एसओजी की क्लीन चिट पर किरोड़ी लाल मीणा से सवाल उठाये और कहा कि अगर जारोली क्लीन हैं तो सरकार ने डीपी जारोली को बर्खास्त ही क्यों किया था ?

किरोड़ी ने कहा कि बर्खास्तगी के बाद जारोली ने खुद राजनीतिक संरक्षण की बात कही थी. इससे ये स्पष्ट है कि जारोली की रीट पेपर लीक में भूमिका थी.  मीणा ने कहा कि सरकार ने जारोली को इसलिए क्लीन चिट दी, ताकि बड़े मगरमच्छ ना पकड़े जाएं . किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब परीक्षा पूरे प्रदेश में 25 सितंबर को होनी थी, तो उसके पहले यानि 24 सितंबर को जारोली शिक्षा संकुल में क्या कर रहे थे ?

किरोड़ी ने कहा कि आखिर इस क्लीन चिट का राज क्या है? मुखिया जी प्रदेश की जनता जानना चाहती है. 26 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले मगरमच्छों को बचाने की सरकार कितनी भी कोशिश कर लें. इन डकैतों पर गाज जल्द ही गिरने वाली है 

आपको बता दें कि REET पेपर लीक मामले में सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष के तबाव के चलते मामले की जांच के लिए हाई पावर कमेटी बनायी थी जिसने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया था.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news