Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BEd और BSTC के अभ्यर्थियों ने उठाया ये बड़ा कदम, बनाया प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1536648

Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BEd और BSTC के अभ्यर्थियों ने उठाया ये बड़ा कदम, बनाया प्लान

Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के दिए गए आदेश पर BEd और BSTC के अभ्यर्थियों का अगला कदम क्या होगा. राजस्थान में रीट लेवल तीन को लेकर  BEd और BSTC के अभ्यर्थियों का अगला कदम क्या होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.

 

फाइल फोटो,

Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन को लेकर राजस्थान  हाईकोर्ट का बीते दिन आया निर्णय काफी अहम है. राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BEd और BSTC के अभ्यर्थियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. राजस्थान में होने वाली रीट लेवल 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए  BEd और BSTC के उम्मीदवारों ने अपना बड़ा प्लान तैयार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल 3 को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, BEd और BSTC के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान के लाखों BEd और BSTC के अभ्यर्थी इन दिनों रीट लेवल की तैयारी पर जोरों से लग गए. दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट ने BEd और BSTC के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को रीट 2022 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को आदेश दिया था. इस आदेश के बाद राजस्थान के लाखों उम्मीदवारों में जो BEd और BSTC के अंतिम वर्ष में हैं, उनके शिक्षक बनने की उम्मीदें बढ़ती दिख रही है. 

ये भी पढ़ें-राजस्थान के एक लाख बेरोजगारों को हाईकोर्ट ने दिया न्याय, BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष के छात्र REET की मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल

आपको बता दें कि रीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए राजस्थान के कई जिलों से ये मांग की गई थी. आखिरकार जनवरी के मध्य में  राजस्थान हाईकोर्ट ने BEd और BSTC के उम्मीदवारों की समस्या पर गौर फरमाया है. 

राजस्थान हाईकोर्ट ने बोर्ड के सचिव से जवाब तलब किया

इस मामले पर बीते दिन राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट, 2022 पास कर चुके बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में इनके आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और  बोर्ड के सचिव से जवाब तलब किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश प्रदीप चौधरी व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

ये भी पढ़ें- Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद खुशी की लहर, BEd और BSTC के अभ्यर्थियों ने मनाया जश्न

 

Trending news