Reet Exam 2022: आपत्तियों के लिए आज आखिरी दिन, जानें पूरी प्रोसेस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1310855

Reet Exam 2022: आपत्तियों के लिए आज आखिरी दिन, जानें पूरी प्रोसेस

Reet Exam 2022 Last date: परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्तियों को 25 अगस्त रात्रि 11.59 बजे तक रीट की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. आंसर सीट पर आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी.

 

फाइल फोटो.

REET Answer Key 2022 Released:  रीट परीक्षा 2022 दे चुके सभी उम्मीदवारों के लिए एक काम की खबर है. क्योंकि बीते दिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की आधिकारिक आंसर सीट जारी कर दी है. उम्मीदवार रीट लेवल 1, लेवल 2 के लिए आंसर की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 23-24 जुलाई को आयोजित की गई थी.

आपत्तियों के लिए सिर्फ 25 अगस्त तक समय
परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्तियों को 25 अगस्त रात्रि 11.59 बजे तक रीट की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. आंसर सीट पर आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी.fallback खास बात यह है कि ऑफलाइन आपत्तियों पर बोर्ड द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा. आंसर सीट 18 अगस्त, 2022 को रीट की वेबसाइट rectbser2022.in पर अपलोड कर दी गई थी.
 

 देने होंगे 300 रुपये
इस बार आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 300 रुपये निर्धारित है. यदि किसी अभ्यार्थी ने आपत्ति दर्ज कि है, और चालान का भुगतान नहीं किया है तो इस प्रकार की आपत्तियों कंप्यूटर में दर्ज नहीं होंगी. इसलिए आपत्ति दर्ज कर भुगतान के बाद आपत्ति दर्ज करें. अभ्यार्थी द्वारा आपत्ति की प्रविष्टियां दर्ज करने के बाद प्रति प्रश्न 300 रु. के अनुसार एक चालान जनरेट होगा. चालान का भुगतान अभ्यार्थी द्वारा ऑनलाइन ही करना है. 

ये स्टेप करें फॉलो
 सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
 या फिर नीचे दिए गये राजस्थान रीट परीक्षा आंसर की लिंक को क्लिक करें.
 उत्तर कुंजी खोजने के लिए होम पेज पर जाएं.
 उसके बाद राजस्थान रीट परीक्षा आंसर की लिंक को क्लिक करें.
उसके बाद अपने परीक्षा लेबल का चयन करें.
 अब आपके सामने पीडीएफ ओपन हो गया होगा.
 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट / पीडीएफ सेव करें.

ये भी पढ़ें- IBPS PO Exam 2022: 6432 Bank PO के पदों पर बंपर भर्ती, 22 अगस्त तक कर सकतें हैं, आवेदन

Rajasthan Pashupalan Vibhag Recruitment 2022: राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 200 पद भरे जाएंगे

जयपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 

 

Trending news