RBSE 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट आज जारी होंगे. आज यानी की 25 मई को राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट को करीब 3:00 बजे जारी करेगा. जयपुर में राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करेंगे. राजस्थान बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी इसकी पुष्टि की है.
Trending Photos
RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान में कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट्स जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड आज आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा देने वाले करीब 7 लाख कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट आज जारी होंगे. आज यानी की 25 मई को राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट को करीब 3:15 बजे जारी करेगा.
जानकारी के अनुसार, जयपुर में राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करेंगे. राजस्थान बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी इसकी पुष्टि की है. बोर्ड के ट्वीट के मुताबिक, रिजल्ट दोपहर 3:15 बजे जारी किया जाएगा.
इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद होम पेज पर एक एक्टिव लिंक (Rajasthan Board 12th Arts Result 2023) नजर आएगा.
Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 के एक्टिव लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन खुल जाएगी.
यहां आप अपना रोल नंबर डालकर ऑनलाइन स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और साथ में प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
साल 2022-2023 के लिए RBSE अजमेर बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने नाम और रोल नंबर के अनुसार 12वीं बोर्ड परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे.
बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में (Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 ) में 7 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें छात्राओं का परिणाम 97.21 परसेंट और छात्रों का रिजल्ट 95.44 परसेंट रहा था.