Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हर दिन अब करीब आ रहा है. इसी को लेकर राजस्थान में 22 जनवरी को जश्न का माहौल रहेगा. आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं.
Trending Photos
School College And Office Closed : राजस्थान में 22 जनवरी को स्कूल, कॉलेज, सभी संस्थान बंद रह सकते हैं! हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर सकती है, ताकि रामोत्सव सभी लोग उत्साह के साथ मना सकें. इसके आलावा सरकार ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश में ड्राई डे भी घोषित किया है. ड्राई डे की घोषणा के बाद 22 जनवरी के दिन राजस्थान में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
बता दें कि अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दुनिया भर में उत्साह का माहौल है.इन तैयारियों में देश का आम आदमी जुटा है, जिसमें बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं. प्राण प्रतिष्ठा जैसे बड़े अवसर पर कई राज्य की सरकारों ने बड़े ऐलान किए हैं. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम में भी अवकाश रहेगा.
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर कहीं भी किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो इसको लेकर राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी. सुरक्षा एजेंसिया भी सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है.राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने जयपुर सहित प्रदेश पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
जमवारामगढ़ अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पर घर घर बाटे पीले चावल, 22 जनवरी को तेजाजी महाराज मंदिर विशाल पौषबड़ो का आयोजन, अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लोग देख सके बड़ी एलईडी स्क्रीन पर लाइव, आज जयचंदपुरा गांव स्थित प्रकाश व्यास, राकेश, पुस्पेंद्र सहित अन्य युवा बांट रहे पीले चावल, इस अवसर पर राम भक्त रहे मौजूद.
ये भी पढ़ें- kota: हाईवे पर 2 KM तक बिना टॉयर के दौड़ती रही पिकअप,पकड़ में नहीं आए गोतस्कर