राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल एक दिन बढ़ा आगे, 20 अक्टूबर को होगा समापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399849

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल एक दिन बढ़ा आगे, 20 अक्टूबर को होगा समापन

सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के मैच में देर रात तक होने और व्यस्त शेडयूल के चलते टूर्नामेंट में बदलाव किए गए है.अब राजस्थानी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह 20 अक्टूबर को होगा.

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल एक दिन बढ़ा आगे, 20 अक्टूबर को होगा समापन

Jaipur: सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के मैच में देर रात तक होने और व्यस्त शेडयूल के चलते टूर्नामेंट में बदलाव किए गए है.अब राजस्थानी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह 20 अक्टूबर को होगा.

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत आज दूसरे दिन एसएमएस स्टेडियम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.राज्य स्तरीय मुकाबले में दुसरे दिन ऊर्जा राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों को हैंसला बढ़ाने पहुंचे.,इस दौरान मंत्री भाटी ने टेनिसबॉल क्रिकेट में बीकानेर व भीलवाड़ा के बीच खेले गये मैच के दौरान मौजूद रहे.,उन्होंने दोनो टीमों से परिचय प्राप्त किया.,इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया भी मौजूद थे.,
आज खेले गये मैचों के परिणाम

पुरूष वर्ग
कबड्डी

राजसंमद ने कोटा को 23 अंको से, श्रीगंगानगर ने भीलवाड़ा को 3 अंक से, भरतपुर ने बून्दी को 27 अंको से, अजमेर ने चितौड़गढ़ को 5 अंक से, बांरा ने धौलपुर को 30 अंको से, प्रतापगढ़ ने हनुमानगढ़ को 21 अंको से, जैसलमेर ने डूंगरपुर को 15 अंको से, सीकर ने पाली को 33 अंको से और नागौर ने झुन्झुनू को 10 अंको से हराया.
हॉकी
अजमेर ने कोटा को 60 से, चुरू ने नागौर को 10 से, अलवर ने पाली को 3 0 से, गंगानगर ने उदयपुर को 30 से, झुन्झुन ने भरतपुर को 40 से, सिरोही ने बाड़मेर को 21 से, भीलवाड़ा ने चितौड़गढ़ को 50 से, हनुमानगढ़ ने जोधपुर को 32 से और अजमेर ने डूंगरपुर को 50 से हराया.

वॉलीबॉल
बांसवाडा ने झालावाड़ को 20 से, चितौड़गढ़ ने पाली को 20 से, उदयपुर ने जालौर को 20 से, जयपुर ने टोंक को 20 से, जोधपुर ने राजसमंद को 21 से, भीलवाड़ा ने धौलपुर को 20 से और सीकर ने प्रतापगढ़ को 20 से हराया.,

टेनिसबॉल क्रिकेट
श्रीगंगानगर ने बूंदी को, बाड़मेर ने चित्तौडगढ को, सिरोही ने जयपुर को, चुरू ने बांरा को, भरतपुर ने श्रीगगानगर को, बाड़मेर ने सिरोही को, सवाई माधोपुर ने झालावाड को तीन विकेट से , बांसवाडा ने झुझुनु को छह विकेट से, जैसलमैर ने सीकर को 19 रनों से, बीकानेर ने भीलवाडा को चार विकेट से, दौसा ने राजसमंद को दो विकेट से पराजित किया जबकि उदयपुर व नागौर का मैच बराबर होने के बाद नियमानुसार उदयपुर को विजेता घोषित किया गया.,

शूटिंगबॉल
अजमेर ने जोधपुर को 20 से, गंगानगर ने चितौड़गढ़ को 20 से, प्रतापगढ़ ने कोटा 21 से, बून्दी ने भीलवाड़ा को 20 से, चुरू ने अलवर को 20 से, दौसा ने बाड़मेर को 20 से, झालावाड़ ने बांसवाड़ा को 20 से नागौर ने बीकानेर को 20 से और हनुमानगढ़ ने झालावाड़ को 20 से हराया.

महिला वर्ग

कबड्डी वर्ग
बाड़मेर ने चितौड़गढ़ को 24 अंको से, जयपुर ने सिरोही को 42 अंको से, हनुमानगढ़ ने भरतपुर को 55 अंको से, झुन्झुनू ने अलवर को 8 अंक से, जोधपुर ने सीकर को 12 अंको से , जालौर ने राजसमंद को 28 अंको से हराया.

खोखो
हनुमानगढ़ ने राजसंमद को 30 अंको से, अजमेर ने बाडमेर को 5 अंको से, जयपुर ने दौसा को 10 अंको से, सीकर ने जालौर को 13 अंकों से, श्रीगंगानगर ने जोधपुर को 1 अंक से, चुरू ने बांरा को 6 अंक से, बीकानेर ने सिरोही को 18 अंको से, अलवर ने चितौडगढ़ को 5 अंको से और हनुमानगढ ने भीलवाड़ा को 4 अंको से पराजित किया.

टेनिसबॉल क्रिकेट

सिरोही ने बांसवाड़ा को 10 रन से, बीकानेर ने डूंगरपुर को 17 रन से, जोधपुर ने जैसलमेर को 8 रन से, अजमेर ने नागौर को 7 विकेट से, गंगानगर ने अलवर को 8 विकेट से, बाड़मेर ने सिरोही को 8 विकेट से, बीकानेर ने जोधपुर को 6 विकेट से, उदयपुर ने चुरू को 8 विकेट से, सीकर ने जालौर को 68 रन से, बांरा ने दौसा को 7 विकेट से, हनुमानगढ़ ने चितौड़गढ़ को 71 रन से और जयपुर ने झुन्झुनू को 9 विकट से हराया.
हॉकी

सीकर ने जयपुर को 60 से, राजसमंद ने पाली को 21 से, बीकानेर ने दौसा को 40 से, टोंक ने बून्दी को 60 से, प्रतापगढ़ ने सवाई माधोपुर को 21 से, हनुमानगढ़ ने जोधपुर को 90 से, झुन्झुनू ने धौलपुर को 40 से, चुरू ने भीलवाड़ा को 10 से, डूंगरपुर ने बाड़मेर को 43 से, अजमेर ने उदयपुर को 30 से हराया.
वॉलीबॉल

पाली ने चितौडगढ़ को 20 से, झालावाड ने बांसवाड़ा को 21 से, झुन्झुनू ने टोंक को 20 से, जालौर ने सिरोही को 20 से, धौलपुर ने भीलवाड़ा को 20 से हराया.

खबरें और भी हैं...

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले थरूर का बड़ा बयान कहा- बस पिच टेंपरिंग ना हो

राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी

Trending news