Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश, लोगों को जल्द मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1215792

Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश, लोगों को जल्द मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update, 11 June 2022: भीषण गर्मी से प्रदेश वासियों को अब तक राहत नहीं मिली है. गर्मी और उमस पीछा छोड़ती हुई नजर नहीं आ रही है. जून के 10 दिन बीत जाने के बाद भी दिन और रात का तापमान लोगों को जमकर परेशान करता हुआ नजर आ रहा है.

राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश

Jaipur: भीषण गर्मी से प्रदेश वासियों को अब तक राहत नहीं मिली है. गर्मी और उमस पीछा छोड़ती हुई नजर नहीं आ रही है. जून के 10 दिन बीत जाने के बाद भी दिन और रात का तापमान लोगों को जमकर परेशान करता हुआ नजर आ रहा है.

इस दौरान जहां दिन का तापमान सभी जिलों में 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान करीब 43 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ ही रात का तापमान भी करीब 28 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

प्रदेश में प्रचंड गर्मी और उमस ने किया बेहाल

रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज

करीब सभी जिलों में रात का पारा 28 डिग्री के पार दर्ज

33.9 डिग्री के साथ बीती रात अलवर में सबसे गर्म रात दर्ज

10 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज

जयपुर में भी बीती रात का तापमान 31.8 डिग्री किया गया दर्ज

बीती रात करीब सभी जिलों में रात का तापमान 28 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, साथ ही बीती रात 10 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पर दर्ज किया गया. बीती रात अलवर में 33.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-बांसवाड़ा शहर में मैंगो फेस्टिवल का आगाज, 50 किस्मों के आम से सजा बाजार

प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी

करीब सभी जिलों में रात का पारा 28 डिग्री के पार

अजमेर 29.6 डिग्री, भीलवाड़ा 28.6 डिग्री, वनस्थली 28.2 डिग्री

अलवर 33.9 डिग्री, जयपुर 31.8 डिग्री, पिलानी 26.3 डिग्री

सीकर 28.5 डिग्री, कोटा 32.8 डिग्री, बूंदी 30.6 डिग्री

चित्तौड़गढ़ 30.2 डिग्री, डबोक 29.5 डिग्री, बाड़मेर 27.9 डिग्री

जैसलमेर 26.1 डिग्री, जोधपुर 29.9 डिग्री, फलोदी 30 डिग्री

बीकानेर 29.3 डिग्री, चूरू 30.3 डिग्री, श्रीगंगानगर 32 डिग्री

धौलपुर 32.3 डिग्री, नागौर 29.3 डिग्री, डूंगरपुर 29.2 डिग्री

जालोर 29.1 डिग्री, सिरोही 29.5 डिग्री, करौली 31.1 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी से अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान उदयपुर और कोटा संभाग के अधिकतर हिस्सों में प्री मानसून की बारिश लोगों को राहत देती हुई नजर आ सकती है तो वहीं 14 जून तक करीब सभी जिलों में प्री मानसून की बारिश भिगोती हुई नजर आ सकती है. साथ ही 20 या 21 जून तक मानसून के राजस्थान में दस्तक देने की भी पूरी संभावना बन रही है.

Trending news