Rajasthan Weather: भारी बारिश से गुलाबी नगरी का जनजीवन ठप्प, प्रदेश में लंबे समय से मानसून सक्रिय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1801748

Rajasthan Weather: भारी बारिश से गुलाबी नगरी का जनजीवन ठप्प, प्रदेश में लंबे समय से मानसून सक्रिय

Rajasthan Weather News: राजस्थान में इन दिनों लंबे समय से मानसून सक्रिय है. जिसके कारण गुलाबी नगरी का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसके चलते आमजन का घर से निकलना दुश्वार हो गया.

Rajasthan Weather: भारी बारिश से गुलाबी नगरी का जनजीवन ठप्प, प्रदेश में लंबे समय से मानसून सक्रिय

Rajasthan Weather News: राजस्थान में इन दिनों लंबे समय से मानसून सक्रिय है, जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में भारी और अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में देर रात से राजधानी जयपुर में भी भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण गुलाबी नगरी का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसके चलते आमजन का घर से निकलना दुश्वार हो गया.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते प्रदेश के जयपुर अजमेर भरतपुर कोटा संभागों में भारी और अति भारी बारिश दर्ज की गई. इसी के साथ ही प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ भी अपना प्रभाव दिखा रहा है. आज सुबह 8:30 बजे तक जयपुर कलेक्टरेट ऑफिस पर 158 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो कि अभी तक की सर्वाधिक रही.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: जयपुर में भारी बारिश, इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

रुक-रुक कर बारिश का दौर जयपुर दौसा और अलवर जिले में बना रहा. 30 और 31 जुलाई को भारी और अति भारी बारिश का दौर एक बार फिर से थमेगा. प्रदेश केवल कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है. इसी के साथ 1 और 2 अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा. जिससे भरतपुर और जयपुर संभाग में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो अगले कुछ दिनों तक लगातार बना रहेगा.

Trending news