Rajasthan Politics:लोकसभा में नागौर से जीते सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया बेनीवाल खींवसर विधानसभा से विधायक थे और नागौर से लोकसभा चुनाव जीता.
Trending Photos
Rajasthan Politics:लोकसभा में नागौर से जीते सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया बेनीवाल खींवसर विधानसभा से विधायक थे और नागौर से लोकसभा चुनाव जीता. इसके बाद आज विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा.
RLP तीन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा की सदस्यता साथ-साथ रहनी चाहिए.दोनों ही सदनों की बैठक में शामिल हो सके ऐसा प्रावधान होना चाहिए.उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में आरएलपी खींवसर के साथ ही देवली उनियारा और झुंझुनूं से भी चुनाव लड़ने की मंशा रखती है.
नागौर लोक सभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद आज राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दिया !@VasudevDevnani @RajAssembly pic.twitter.com/SGLdJsBrgq
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 18, 2024
कई सीटों पर जीत मिली
बेनीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी वजह से चुनाव जीती है. नागौर में मुझे दो ढाई लाख वोट मिले हैं, जबकि हमारी वजह से कांग्रेस को कई सीटों पर जीत मिली. अग्नीवीर योजन को लेकर कहा कि वो इसे समाप्त करवाने के लिए आंदोलन छेड़ेंगे.
नागौर लोक सभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद आज राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दिया !@VasudevDevnani @RajAssembly pic.twitter.com/SGLdJsBrgq
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 18, 2024
दरअसल, लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने नागौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी,जिसके बाद नियम के अनुसार उनको अपना विधानसभा की सदस्यता छोड़नी थी,जिसके बाद बेनिवाल ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
#Nagaur: सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया विधायकी से त्यागपत्र@hanumanbeniwal #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/GiXinbQzmm
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 18, 2024
यह भी पढ़ें:करोड़ो की ठगी करने वाले पर पुलिस का शिकंजा, आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार