Explainer: अब सदन में बजेगा BJP का डंका! उपचुनाव के बाद बदली तस्वीर, जानिए नई सीटों का समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2533526

Explainer: अब सदन में बजेगा BJP का डंका! उपचुनाव के बाद बदली तस्वीर, जानिए नई सीटों का समीकरण

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में उपचुनाव के बाद सदन के भीतर की तस्वीर बदल गई है. सत्ता पक्ष खेमे में सीटों के साथ चेहरों की बढ़ोतरी हुई है, तो विपक्ष के खेमे की सीटों में कमी आई है.

Symbolic Image

Rajasthan News: बात करते हैं उपचुनाव के सबसे बड़े इफेक्ट की. आमतौर माना जाता है कि कोई उपचुनाव किसी प्रदेश में सरकार नहीं बदलता, लेकिन किसी सरकार के बारे में परसेप्शन ज़रूर बदल सकता है. इस बार प्रदेश में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इन नतीजों से जहां बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़ी है और कांग्रेस को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन सबसे बड़ा नुकसान हुआ है हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को. दरअसल, इस चुनाव के बाद विधानसभा में बोतल बंद हो गई है. वहीं, अब पहले से ज्यादा मजबूत होकर सत्ता पक्ष कैसे काम करेगा और विपक्ष की अप्रोच कैसी रहेगी. इस पर भी जनता की नजर रहेगी.
 

उपचुनाव में कांग्रेस को तीन सीटों के नुकसान के बाद मुख्य विपक्षी दल अब 66 विधायकों के साथ सदन में बैठेगा. वहीं, सत्ता पक्ष के पास अब चार सीट की बढ़ोतरी के बाद बीजेपी के 119 विधायक विधानसभा में होंगे. सत्ताधारी खेमे के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कहते हैं कि जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उससे सरकार ज्यादा मजबूत हुई है. साथ ही विकास के प्रति सरकार की जवाबदेही भी बढ़ी है. इस बीच जोगेश्वर गर्ग इस बात का ज़िक्र करना भी नहीं भूलते कि उपचुनाव में बीजेपी की परफॉर्मेंस ने हनुमान बेनीवाल की आरएलपी को विधानसभा के बाहर ही रोक दिया है.

साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आने वाली खींवसर सीट पर लगातार वर्चस्व रखने वाली आरएलपी और बेनीवाल का परिवार पहली बार इस सीट पर हारे हैं. इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने प्रत्येक चुनाव में जीत दर्ज की और अगर सीट खाली की भी तो अपने भाई नारायण बेनीवाल को विधानसभा तक पहुंचाने का रास्ता बेनीवाल ने बनाया, लेकिन इस बार अपनी पत्नी को वे नहीं जिता पाए.

वहीं, उपचुनाव में तीन सीट के नुकसान के बाद कांग्रेस की सीटों में कमी आई है और यह आंकड़ा अब 66 पर आ गया है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कहते हैं कि भले सीट कम हुई हो, लेकिन जनता के मुद्दे उठाने के मामले में कांग्रेस के तेवर कम नहीं होंगे. जूली ने कहा कि विपक्ष के लोग सत्ता पक्ष पर भारी पड़ेंगे.

उप-चुनाव ने बदली सदन की तस्वीर
बीजेपी की सीटों में 4 का इज़ाफ़ा हुआ. अब सत्ताधारी बीजेपी के पास 119 सीटे है. कांग्रेस की 3 सीट घटी, अब 66 विधायक है. भारत आदिवासी पार्टी के पास 4 विधायक है. राष्ट्रीय लोक दल के अकेले सुभाष गर्ग है. बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है, जबकि निर्दलीय की संख्या 8 बरकरार है. वहीं, उपचुनाव में हार से सदन में RLP की बोतल-बंद हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह का होगा सर्वे! सबूत पेश कर किया शिव मंदिर होने का दावा 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news