Rajasthan News: राजस्थान नर्सिंग संघर्ष समिति ने निकाला गांधीवादी मार्च, 6 मांगों पर बनी सहमति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1839050

Rajasthan News: राजस्थान नर्सिंग संघर्ष समिति ने निकाला गांधीवादी मार्च, 6 मांगों पर बनी सहमति

Rajasthan News: राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर प्रदेशभर में जारी आंदोलन एक बार फिर सुलझता हुआ दिख रहा हा, जयपुर में कल गांधी मार्च निकालने के बाद 12 में से 6 मांगों पर सहमति बन चुकी है.एसएमएस हॉस्पिटल गेट नंबर 6 से गेट नंबर 3 तक मार्च करते हुए अपनी मांगों को गांधीवादी तरीके से सरकार को अवगत करवाया. 

 

Rajasthan News: राजस्थान नर्सिंग संघर्ष समिति ने निकाला गांधीवादी मार्च,  6 मांगों पर बनी सहमति

Rajasthan News: राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे प्रदेश के PHC/CHC उप स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के हजारों नर्सेज आज 23 अगस्त 2023 को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 6 जे एमए हाल में रक्तदान शिविर व अंगदान जागरूकता अभियान चलाकर इसके बाद गांधीवादी तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए एक महारैली के रूप में एसएमएस हॉस्पिटल गेट नंबर 6 से गेट नंबर 3 तक मार्च करते हुए अपनी मांगों को गांधीवादी तरीके से सरकार को अवगत करवाया.

विभाग नर्सेज की मांगों को लेकर गंभीर

सरकारी स्तर पर पहल से संघर्ष समिति की मुख्य सचिव महोदय से वार्ता हुई.उन्होंने एसीएस मेडिकल एंड हेल्थ को निर्देश दिए की नर्सेज की मांगों पर शीघ्र विचार किया जाए.अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महोदया ने बताया कि सरकार व विभाग नर्सेज की मांगों को लेकर गंभीर है, और आपकी मांगों पर कार्रवाई की जा चुकी है और अन्य मांगों पर वित्त विभाग में परीक्षण उपरांत शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.

स्टूडेंट नर्सेज के स्टाइफंड को बढ़ाया जाएगा

विभाग के निदेशक अराजपत्रित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं महोदय ने बताया कि संविदा नर्सेज के सेवा काल को जोड़कर पूर्ण पेंशन दी जावेगी,स्टूडेंट नर्सेज के स्टाइफंड को बढ़ाया जाएगा,डॉक्टर्स की भांति नर्सेज को भी स्टडी लीव(3 वर्ष) दी जाने पर सहमति,नर्सेज के ड्रेस कोड,संविदा नर्सेज का सम्मानजनक वेतन,महिला नर्सेज के लिए क्रेच रूम,नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन ,समय बद्ध पदोन्नति,एएनएम का पद नाम परिवर्तन पर सहमति जाहिर की.नर्सेज संघर्ष समिति की 11 सूत्रीय मांगों को समय पर पूर्ण नहीं किया, तो 72 घंटे बाद संघर्ष समिति निर्णय लेकर कठोर कदम उठाए जाएंगे.

Reporter-SACHIN SHARMA

ये भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर राजस्थान के इस NRI कारोबारी के ऐलान ने सरकारों को भी छोड़ा पीछे

 

Trending news