Jaipur News: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफाई को शुरू किया गया है. देश में पहली बार किसी बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफाई की शुरुआत की गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफाई की शुरुआत हो गई है. यह बायोलॉजिकल पार्क देश का पहला ऐसा पार्क है, जहां टाइगर सफारी की शुरुआत की गई है.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफाई को शुरू किया गया है. देश में पहली बार किसी बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफाई की शुरुआत की गई है. अब तक सीमित दायरे तक ही टाइगर को निहार सकते थे, लेकिन अब इस सफारी से बहुत ही रोमांचक तस्वीर भी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में दिखने लगा कड़ाके की सर्दी का असर, कोहरे के साथ...
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफाई की शुरुआत हो गई है. यह बायोलॉजिकल पार्क देश का पहला ऐसा पार्क है, जहां टाइगर सफारी की शुरुआत की गई है. टाइगर सफारी तकरीबन 32 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में बनाई गई है. यहां बांघों के लिए 10 रेस्टिंग शेल्टर बनाए गए हैं. आठ की शेप में सफारी के लिए मल्टीपल ट्रैक बनाए जा रहे हैं.
बीच-बीच में इन्हें आकर्षक लुक दिया जा गया है. बाघों के लिए यहां 3 कच्ची और 2 पक्की तलाई भी बनाई है. फिलहाल टाइगर सफाई में एक ही टाइगर को वन क्षेत्र में छोड़ा गया है. डीसीएफ जगदीश गुप्ता का कहना है कि सैलानी अब खुले में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर की अठखेलियां देख सकेंगे. इससे पहले पार्क में बने लॉयन सफारी का भी सैलानी लुफ्त उठा रहे हैं.
पहले से लॉयन सफारी का लुफ्त उठा रहे सैलानी
इससे पहले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी, आमेर महल और हाथी गांव में संचालित हाथी सवारी, झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में बघेरों की साइटिंग एक रोमांचकारी अनुभव कराती है, लेकिन अब जयपुर में सैलानियों को टाइगर सफारी की सौगात मिल गई है. हालांकि अभी इस सफारी में विजिटर्स की संख्या बहुत कम है, लेकिन आने वाले दिनों में इन संख्या में जरूर इजाफा होगा.
वहीं लॉयन सफारी में पर्यटकों की उपस्थिति की बात करें, तो यहां दिसंबर 2018 से 2021 जनवरी, 2024 तक 84,330 पर्यटकों ने लॉयन्स का दीदार किया. वहीं साल 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक) में 44,557 पर्यटकों ने झालाना लेपर्ड रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाया.
आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में साल 2023-24 में 12 हजार से अधिक पर्यटकों ने सफारी के दौरान वन्यजीवों को निहारा. अब आने वाले दिनों में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की टाइगर सफारी के दीदार में जरूर इज़ाफा होगा. क्योंकि टाइगर को खुले में देखना सैलानियों के लिए काफी रोमांचक होगा.