Rajasthan News: जयपुर में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग की वजह से ये ट्रेने प्रभावित होंगी. जानिए कौनसी ट्रेनें रद्द होंगी और किन ट्रेनों का रूट बदला जाएगा.
Trending Photos
trains will be affected due to automatic block signalling: ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित होगा. इस दौरान करीब 50 ट्रेनों के संचालन पर असर दिखाई देगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने 21 जुलाई को कार्य के चलते 9 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है. वहीं 27 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.
राजधानी जयपुर में रेल सेवाओं में सुधार के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने जयपुर रेल मंडल के स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य शुरू किया है. रेलवे प्रशासन द्वारा गांधीनगर स्टेशन से लेकर जयपुर जंक्शन होते हुए कनकपुरा तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य किया जाएगा. इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जयपुर जंक्शन से होकर संचालित होने वाली 9 ट्रेनें पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई हैं. 21 और 22 जुलाई को ये 9 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों को रद्द ट्रेनों को लेकर सूचना दी जा रही है.
21-22 जुलाई को 9 ट्रेनें प्रभावित
- 09630 फुलेरा-जयपुर 21 जुलाई को रद्द
- 09629 जयपुर-फुलेरा 21 जुलाई को रद्द
- 09635 जयपुर-रेवाडी 21 जुलाई को रद्द
- 09636 रेवाडी-जयपुर 21 जुलाई को रद्द
- 14813 जोधपुर-भोपाल 21 जुलाई को रद्द
- 14814 भोपाल-जोधपुर 22 जुलाई को रद्द
- 14716 जयपुर-हिसार 21 जुलाई को रद्द
- 19719 जयपुर-सूरतगढ़ 22 जुलाई को रद्द
- 19720 सूरतगढ़- जयपुर 21 जुलाई को रद्द
उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने 8 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है. 20 जुलाई और 21 जुलाई को संचालित होने वाली 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा. इनमें भुज-बरेली, बाड़मेर-जम्मूतवी, वाराणसी-साबरमती, जम्मूतवी-बाड़मेर, बरेली-भुज और देहरादून-ओखा रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा रूट से होकर संचालित होंगी. वहीं अजमेर-बांद्रा टर्मिनल ट्रेन को अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर चलाया जाएगा. जबकि बठिंडा-जयपुर ट्रेन को रेवाड़ी-रींगस-चौमू सामोद होकर संचालित किया जाएगा.2 ट्रेनों को अस्थाई विस्तार भी दिया जा रहा है.भोपाल-जयपुर ट्रेन 20 जुलाई को खातीपुरा तक चलेगी, जबकि जयपुर-असारवा 21 जुलाई को खातीपुरा से संचालित होगी.
यह प्रमुख ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द
- 19702 दिल्ली कैंट-जयपुर 21 जुलाई को सीकर में टर्मिनेट होगी
- 19701 जयपुर- दिल्ली कैंट 21 जुलाई को सीकर से दिल्ली जाएगी
- 04704 जयपुर-बठिण्डा 21 जुलाई को ढेहर का बालाजी से बठिंडा जाएगी
- 12979 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 20 जुलाई को दुर्गापुरा में टर्मिनेट होगी
- 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा 20 जुलाई को खातीपुरा में टर्मिनेट होगी
- 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा 21 जुलाई को खातीपुरा से जम्मू जाएगी
- 04801 सीकर-जयपुर 21 जुलाई को ढेहर का बालाजी में टर्मिनेट होगी
- 04861 जयपुर-चूरू 21 जुलाई को ढेहर का बालाजी से चूरू जाएगी
- 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर 20 जुलाई को सीकर में टर्मिनेट होगी
- 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर 21 जुलाई को सीकर से जाएगी श्रीगंगानगर
- 12181 जबलपुर-अजमेर 20 जुलाई को दुर्गापुरा में टर्मिनेट होगी
- 12182 अजमेर-जबलपुर 21 जुलाई को दुर्गापुरा से जाएगी जबलपुर
- 12955 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर 20 जुलाई को दुर्गापुरा में टर्मिनेट होगी
- 12956 जयपुर-मुम्बई सेंट्रल 21 जुलाई को दुर्गापुरा से मुम्बई जाएगी
- 07116 जयपुर-हैदराबाद 21 जुलाई को अजमेर से जाएगी हैदराबाद
- 07115 हैदराबाद-जयपुर 19 जुलाई को अजमेर में टर्मिनेट होगी
वहीं 5 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रेगुलेट किया है. यानी ये ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित समय के अलावा ज्यादा देर तक रुकेंगी. जयपुर-भोपाल, जयपुर-चेन्नई ट्रेनें 21 जुलाई को निर्धारित समय से देरी से संचालित होंगी.इसी तरह जयपुर-उदयपुर, आगरा फोर्ट-अजमेर और इंदौर-भगत की कोठी ट्रेनें भी साढ़े 3 घंटे तक की देरी से संचालित होंगी.
जयपुर से काशीराम चौधरी की रिपोर्ट