Jaipur: श्याम भाटिया क्रिकेट फॉर केयर ट्रस्ट दुबई द्वारा क्रिकेट किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जयपुर की संस्कार क्रिकेट अकादमी पर पर यह कार्यक्रम हुआ है. समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करना था इस कार्यक्रम का उद्देश्य. आपको बता दें कि जयपुर जिले के 51 सरकारी स्कूलों को वितरित की गई क्रिकेट किट.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान श्याम भाटिया को ईएसआरडीएस फ्रांस द्वारा Phd की मानद उपाधि ने भी नवाजा गया. ये मानद उपाधि उनके क्रिकेट और सोशल वर्क के लिए विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. निर्मल बंसल वाइस प्रेसीडेंट और डॉ. विवेक चौधरी ग्लोबल वाइस प्रसीडेंट ने दी. कार्यक्रम में राजस्थान क्रिकेट संघ पूर्व वाइस प्रेसीडेंट और आल इंडिया दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान, जी एस संधू पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, इंडिया अंडर 19 व आईपीएल खिलाड़ी कमलेश सिंह नागरकोटी मौजूद रहे.
दुबई में श्याम भाटिया द्वारा बनाया हुआ दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट क्रिकेट म्यूजियम जिसे लोग प्यार से ‘क्रिकेट का मंदिर’ भी कहते हैं. इस क्रिकेट म्यूजियम में दुनिया भर के खिलाड़ियों के बल्ले, क्रिकेट गियर्स, आइटम, कई नामी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ किए गए बैट-बॉल, मूल टीम ब्लेजर, दिग्गज हस्तियों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी, ट्राफियां और साहित्य से लेकर हैं, खेल के इतिहास को चिह्नित करने वाले एक समग्र खजाने को संजोया गया हैं.
साथ ही श्याम भाटिया संयुक्त अरब अमीरात में उनकी दो पहलों के लिये भी जाने जाती है. एक क्रिकेट फॉर केयर फाउंडेशन जिसे उन्होंने 2007 में शुरू किया था और दूसरा-श्याम भाटिया वार्षिक क्रिकेट पुरस्कार, जो संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिभा को पहचानते और पुरस्कृत करते हैं. क्रिकेट फॉर केयर फाउंडेशन, जो दुनिया भर में वंचित बच्चों को पेशेवर प्रशिक्षण और क्रिकेट किट प्रदान करता है, बच्चों और युवा वयस्कों के साथ दो गुना काम करता है.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: कुछ घंटों में खुल जाएगा केंद्र सरकार का पिटारा, किसान को मिलेगा बड़ा तोहफा!