Trending Photos
जयपुर: राजस्थान के लिए 13 ज़िलों लिए लाइफ़लाइन कही जाने वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पानी हमारा जनता हमारी कैचमेट एरिया हमारा संसाधन हमारे पानी राज्य का विषय है, फिर केंद्र सरकार हमें यह कहने वाली कौन होती है कि हम इस योजना को बंद कर दें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : 9 तारीख को जयपुर आ रहे अमित शाह, 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम बोले- ये कांग्रेस-भाजपा की नहीं, जनता के प्यास की लड़ाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये कहना चाहता हूं कि हम इस योजना को बंद नहीं करने वाले हैं. राजस्थान सरकार जो भी अपने सीमित संसाधन हैं उनके दम पर इस योजना को जारी रखेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर की जनसभा में 2018 में जनता से वादा किया था, लेकिन उसके बावजूद इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया गया.
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर कांग्रेस जनप्रतिनिधि सम्मेलन https://t.co/zfmqyMnUCg
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 6, 2022
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर कांग्रेस जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह बार-बार इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. वे राजस्थान के हक़ की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, ये कांग्रेस भाजपा की लड़ाई नहीं है, जनता के प्यास की लड़ाई है. अगर राजस्थान के 25 सांसदों ने इस मुद्दे पर सहयोग नहीं किया तो आने वाले चुनावों में जनता इन नेताओं को अपने क्षेत्र में घुसने नहीं देगी.
यह भी पढ़ें: डोटासरा ने भाजपा नेताओं के उदयपुर दौरे पर उठाए सवाल, पॉलिटिकल टूरिस्ट बनकर वहां पहुंच रहे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री के 2018 में अजमेर में दिए गए बयान का पूरा विवरण पढ़कर सुनाया. मुख्यमंत्री ने कहा योजना के महत्व को देखते हुए हमने 9600 करोड़ बजट में डाले हैं. हम केंद्र सरकार से भीख नहीं मांग रहे. जनता का हक मांग रहे हैं. मैं किसी भी कीमत पर इस योजना को बंद नहीं करने वाला हूं. हमें ED, CBI का डर दिखाएंगे, लेकिन हम डरने वाले नहीं है कुछ भी हो ये काम आगे बढ़ेगा.
जनता के हित के साथ खिलवाड़ नहीं होगा- माकन
राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा जब पानी बहकर समुद्र में चला जाता है तो राजस्थान के लोगों को प्यासा क्यों रखा जा रहा है पानी से बढ़कर राष्ट्रीय महत्व की क्या चीज़ होगी. प्रधानमंत्री को हर मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए. राजस्थान के कार्यकर्ता राजस्थान के हक़ के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहें. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी जनता के बीच जायगी. ज़िलों में कांग्रेस पार्टी ब्लॉक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगी और जिला स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी प्रेस वार्ता करेंगे. इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी. जनता के हित के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें