Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. इसी कड़ी में 18 साल नए और बुजुर्ग मतदाता भी मतदान कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: आज प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. इसी कड़ी में 18 साल नव और बुजुर्ग मतदाता भी मतदान कर अपना दायित्व निभा रहे हैं.
इसी कड़ी में नव मतदाताओ ने बताया कि पहली बार वोट करने का मौका लोकतंत्र ने दिया है. वोट करने का इंतजार वह पिछले कई दिनों से कर रहे थे, आज लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का दिन आया है. उन्होंने बताया कि हमारे वोट से एक मजबूत सरकार का गठन होगा, जो प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभाएगी.
चिकित्सा, शिक्षा, पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य सुविधाएं आमजन को मिलनी चाहिए. प्रदेश में एक सशक्त सरकार का गठन होना चाहिए, जिससे आमजन को और अधिक सुविधाएं मिले. आने वाली सरकार को महिला सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर और अधिक विकास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम ऐसी ही आशा करते हैं कि आने वाली सरकार सशक्त सरकार होगी.
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. प्रदेश में 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है. ऐसे में सभी मतदान बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बूथों में सेल्फी पॉइंट बनाए गए है, जहां लोगों मतदान कर सेल्फी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan voting percentage: जानिए, राजस्थान में इस समय तक मतदान का क्या है प्रतिशत?