Rajasthan Crime: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से BJP नेता से मांगी गई करोड़ों की रंगदारी, बदमाश ने कहा- 'तेरे पास सिर्फ 7 दिन का समय है'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2224332

Rajasthan Crime: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से BJP नेता से मांगी गई करोड़ों की रंगदारी, बदमाश ने कहा- 'तेरे पास सिर्फ 7 दिन का समय है'

Rajasthan Crime: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से BJP नेता से करोड़ों की रंगदारी  मांगी गई है. बदमाश का कहना है कि परिवादी के पास सिर्फ 7 दिन का समय है.

Rajasthan Crime: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से BJP नेता से मांगी गई करोड़ों की रंगदारी, बदमाश ने कहा- 'तेरे पास सिर्फ 7 दिन का समय है'

Rajasthan Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा (gangster Rohit Godara) के नाम से करोड़ों की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता को WhatsApp कॉल कर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.

धमकी में बीजेपी नेता को कहा गया कि 7 दिन में 5 करोड़ रुपए का इंतजाम कर लेना नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. WhatsApp कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया. धमकी देते हुए बदमाश ने कहा,'' मैं जानता हूं तू कितना बड़ा बिजनेसमैन है. अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं देता है तो तू चाहे कहीं भी छुप जाना तुझे हमारे से कोई नहीं बचा सकता. पुलिस को भी यह रिकॉर्डिंग सुना देना, पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी.तेरे पास सिर्फ 7 दिन का समय है. ''

धमकी भरा कॉल आने के बाद भाजपा नेता ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. बताया जा रहा है कि भाजपा में पदाधिकारी होने के साथ परिवादी बिजनेस भी करता है. इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से WhatsApp कॉल कर परिवादी को धमकी दी गई. शिवदासपुरा थाना प्रभारी रंजीत सिंह मामले की जांच कर रह हैं. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शिवदासपुरा निवासी 36 साल के BJP नेता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. हालांकि बीजेपी नेता का नाम उजागर नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के स्टेट लेवल के नेता को धमकी दी गई है.

Trending news