Rajasthan Crime: हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर फायरिंग करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार,दो अलग-अलग गैंग के बदमाशों ने...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2545842

Rajasthan Crime: हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर फायरिंग करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार,दो अलग-अलग गैंग के बदमाशों ने...

Rajasthan Crime: हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर फायरिंग करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर फायरिंग करने की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए बदमाश मनीष सैनी गैंग और अक्की 001 गैंग से जुड़े हुए है. मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया,'' बीती 29 नवंबर को जवाहर नगर के सिंधी कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर फायरिंग की गई थी.

फायरिंग की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर कई राज्यों में बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.''

पुलिस ने वारदात में शामिल राकेश सैनी, कुन्दन सिंह, गौतम सिंह शेखावत, अकरम उर्फ अक्की मिर्जा और नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इलाके में वर्चस्व स्थापित करने और एक–दूसरे के खिलाफ दर्ज मामलों में गवाही देने के चलते गैंग के बदमाशों में रंजिश चल रही थी.

रंजिश के चलते खुद की पैठ जमाने के लिए बदमाशों ने राहुल नंदा के घर के बाहर फायरिंग की थी. इस वारदात में शामिल कुलदीप गहलोत उर्फ कालू और आचित्या सिंह उर्फ हनी टाईगर फिलहाल फरार चल रहे हैं. फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Trending news