Rajasthan CMO News: भजनलाल सरकार में अधिकारियों को बांटी गई जिम्मेदारियां, IFS और RAS के भी हुए तबादले, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2105693

Rajasthan CMO News: भजनलाल सरकार में अधिकारियों को बांटी गई जिम्मेदारियां, IFS और RAS के भी हुए तबादले, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

Rajasthan CMO : राजस्थान भजनलाल सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. इसके साथ 6 आईएफएस (IFS) अधिकारियों के तबादले किए गये हैं. साथ ही 5 आईएफएस को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

Rajasthan CMO News: भजनलाल सरकार में अधिकारियों को बांटी गई जिम्मेदारियां, IFS और RAS के भी हुए तबादले, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

Rajasthan CMO News : राजस्थान भजनलाल सरकार के विभिन्न विभागों में हो रहे कामकाज की मॉनिटरिंग और सरकार में अधिकारियों की तैनाती के बाद विभागों का भी विभाजन के बाद अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. राज्य सरकार ने इस मामले में आदेश भी जारी कर दिए है.

इसके साथ 6 आईएफएस (IFS) अधिकारियों के तबादले किए गये हैं. साथ ही 5 आईएफएस को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. जबकि एक IFS को APO किया गया. वहीं, दो RAS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों का कामकाज तय

आईएएस संदेश नायक– पीएचइडी, ग्राउंडवाटर, इंदिरा गांधी नहर, परियोजना खान और पेट्रोलियम, स्टेट सर्विस डिलीवरी वार रूम,  डीआईपीआर का जिम्मा दिया गया है.

 

IAS सिद्धार्थ सिहाग – उद्योग, एमएसएमई, ईएसआईसी, रीको, लॉ , फाइनेंस, गृह , पुलिस, विजिलेंस, ऊर्जा

आईएफएस टीजे कविथा– वन, पर्यावरण, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, ट्रांसपोर्ट, सिविल एविएशन, यूथ स्पोर्ट्स, कैबिनेट, टूरिज्म, आर्ट कल्चर

आर ए एस जसवंत सिंह– कृषि, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन, गोपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, आरटीआई

आरएएस विवेक कुमार– ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार, लेबर, आईटी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फूड एंड सप्लाई
आरएएस अंजू राजपाल– स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, कार्मिक विभाग, ट्राइबल एरिया, महिला बाल विकास विभाग

आरएएस ओपी बुनकर– यूडीएच , एलएसजी, कोऑपरेटिव, विधानसभा, चुनाव, आपदा प्रबंधन
RAS जय प्रकाश नारायण– राजस्व, सैनिक कल्याण, देवस्थान, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा , प्राथमिक शिक्षा

आरएएस हेमेंद्र नागर – आयोजना, पब्लिक ग्रीवांसेज, सोशल जस्टिस एंपावरमेंट, अल्पसंख्यक, वक्फ बोर्ड

आरएएस राजकुमार सिंह– मुख्यमंत्री कार्यालय जन शिकायत निवारण

आरएएस मनोज कुमार – मुख्यमंत्री कार्यालय जन शिकायत निवारण

Trending news