Rajasthan- नए साल से पहले टूरिस्टों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी, पीक सीजन में 1 करोड़ से ज्यादा पहुंचे पर्यटक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2033569

Rajasthan- नए साल से पहले टूरिस्टों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी, पीक सीजन में 1 करोड़ से ज्यादा पहुंचे पर्यटक

Rajasthan News- नए वर्ष का स्वागत करने और वर्ष 2023 को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पिंकसिटी जयपुर पहुंच रहे हैं. इस बार पीक सीजन में कुल 1 करोड़ से ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं.

jaipur News

Rajasthan News- नए वर्ष का स्वागत करने और वर्ष 2023 को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पिंकसिटी जयपुर पहुंच रहे हैं. राजस्थान में जयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है, जिसमें हवामहल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और सिटी पैलेस जैसे कई पर्यटन स्थल शामिल हैं. हर साल अक्टूबर से पीक सीजन शुरू होता है, जो अप्रैल तक जारी रहता है. इस बार पीक सीजन में कुल 1 करोड़ से ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं.

जानिए 11 महीने में कब कितने पर्यटक आए जयपुर

फरवरी में 1490231
मार्च में 1814139

अप्रैल में 1343912
मई में 1193024

जून में 1163032
जुलाई में 1678537

अगस्त में 1786246
सितंबर में 1327297

अक्टूबर में 2178149
नवंबर में 927983

प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यटक आमेर फोर्ट पहुंचे

राजधानी जयपुर में आमेर फोर्ट,हवामहल,जंतर- मंतर,नाहरगढ फोर्ट और अल्बर्ट हॉल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं.पर्यटन विजिट के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर का आमेर फोर्ट जहां 11 माह में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे.जनवरी से लेकर नवंबर 2023 तक यानी 11 महीनों में 17 लाख 41 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने आमेर फोर्ट का विजिट किया है. दूसरे स्थान पर जंतर मंतर,हवामहल,नाहरगढ फोर्ट,अल्बर्ट हॉल की खूबसूरती को पर्यटकों ने निहारा.बात करे 11 महीने में जयपुर में 1 करोड़ 64 लाख 41 हजार 814 पर्यटकों ने भ्रमण किया.

 पर्यटकों के मनोरंजन लिए लोक कलाकारों से सजी है शाम
 जयपुर के हवामहल स्मारक पर पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत, लोक नृत्य और कटपुतली की प्रस्तुतियां दी जाती हैं. इस दौरान पर्यटक लोक कलाकारों के गीतों पर झुमने को मजबूर हो जाते हैं. साथ ही जयपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, होमगार्ड समेत पुरातत्व विभाग का स्टाफ भी पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार रहता है.

सुरक्षा का रखा गया है ख्याल
दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में जयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ जाती हैं. इस दौरान कई बार पर्यटक का कीमती सामान छूट जाने पर पुरातत्व विभाग की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पर्यटकों को सामान लौटाने का काम भी किया जाता है. इस पर पर्यटक काफी खुश होकर विभाग की इस सतर्कता पर आभार भी जता कर जाते हैं.

Trending news