Rahu Gochar 2023: राहु ग्रह (Rahu Planet) को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह (Pap Grah) भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु ताकतवर स्थिति में होते है, उस राशि को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Trending Photos
Rahu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में राशियों में बदलाव को बहुत ही अहम माना जाता है. बता दें कि सभी ग्रह (Planet) एक निश्चित समय के बाद राशि बदलते हैं. जिसका असर सभी राशियों पर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रूपों में पड़ सकता है. बता दें, कि पाप ग्रह (Sin Planet) कहे जाने वाले राहु ग्रह (Rahu Grah) 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि (Pisces zodiac sign) में गोचर (Gochar) करेंगे. जिसका अच्छा और बुरा असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस दौरान में कुछ राशियों को फायदा होगा और कुछ राशियों को इससे होने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
इन राशियों पर पड़ सकता है राहु ग्रह का अशुभ प्रभाव (Rahu Gochar 2023 Zodiac Effect)
ज्योतिष के जानकार राहु को पापी ग्रह मानते हैं. यह हर वक्त उल्टी दिशा में घूमता है. इसके अलावा साथ ही इसके अशुभ प्रभाव के कारण जातकों को पारिवारिक, मानसिक, आर्थिक, फिजिकल परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. अक्टूबर महीने में होने वाले राहु गोचर (Rahu Gochar) की वजह से चार राशियां ऐसी हैं जिनको कुछ बड़ी परेशानियां हो सकती है. इनमें मेष राशि (Aries), वृषभ राशि (Taurus), कन्या राशि (Virgo) और मकर राशि (Capricorn) शामिल हैं. तो जानते हैं इन राशियों के जातकों को कौन से ऐसे उपाया करने हैं, जिससे राहु ग्रह का अशुभ असर ना पड़े.
ये हैं राशियों में राहु ग्रह से बचाव के उपाय (Rahu Ke Upay)
ये भी पढ़ें...