Trending Quiz : दुनिया की वो कौन सी मिठाइयां हैं, जिनमें कोई मिलावट नहीं होती?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2468946

Trending Quiz : दुनिया की वो कौन सी मिठाइयां हैं, जिनमें कोई मिलावट नहीं होती?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.

 

Which are those sweets in the world which do not contain any adulteration

general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 - यमुना नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब  1 - यमुना नदी का उद्गम यमुनोत्री से होता है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि नीला केला कहां पाया जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि नीले रंग का केला दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है.

सवाल 3 - बताएं आखिर भारत का कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा हैं?
जवाब 3 - दरअसल, भारत का वो राज्य है गोवा, जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा हैं.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि भारत के किस शहर को आमों का शहर कहा जाता है?
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के कर्नाटक राज्य के कोलर जिले में स्थित श्रीनिवासपुर शहर को आमों का शहर कहा जाता है.

सवाल 5 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा फल है, जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब 5 - बता दें कि चीकू ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है. 

सवाल 6 - आखिर दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
जवाब 6 - दरअसल, दुनिया का पहला इंसान अफ्रीका (Africa) में पैदा हुआ था. 

सवाल 7 - दुनिया की वो कौन सी मिठाइयां हैं, जिनमें कोई मिलावट नहीं होती?
जवाब 7 - दरअसल, मिश्री, बताशा, मीठे मखाने, खांड की गुडिया, चिक्की, गुड़-तिल की तिल-पट्टी, तिल के लड्डू, शक्कर का चपड़ा, गुड़ की पापड़ी / गुड़ गट्टा और  पेठा में कोई मिलावट नहीं हो सकती.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news