Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2073413
photoDetails1rajasthan

इस तरह हुआ था श्री राम और माता सीता का स्वयंवर, देखें मनमोहक तस्वीरें

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: आज यानी 22 जवनरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके साथ ही पूरे देश में उत्सव हो रहा है. इसी के चलते AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ने भगवान राम और माता सीता के स्वयंवर की फोटो बनाई है, जो मनमोहक लग रही हैं.  

 

प्रभु राम और माता सीता का स्वयंवर

1/6
प्रभु राम और माता सीता का स्वयंवर

प्रभु राम और माता सीता का स्वयंवर की यह फोटो AI द्वारा बनाई गई है. कहा जाता है कि राजा जनक ने माता सीता का स्वयंवर रखा था. 

भगवान शिव का धनुष

2/6
भगवान शिव का धनुष

माता सीता स्वयंवर के लिए दूसरे राज्यों से आए राजा-महाराजाओं को भगवान शिव के धनुष को तोड़ने की शर्त दी गई थी. माता सीता स्वयंवर के लिए प्रभु राम को राजा जनक ने निमंत्रण नहीं भेजा था. 

राम और लक्ष्‍मण पहुंचे जनकपुरी

3/6
राम और लक्ष्‍मण पहुंचे जनकपुरी

अयोध्या के राजकुमार सीता स्‍वयंवर के वक्त गुरु विश्‍वामित्र के साथ थे. वहीं, राजा जनक ने गुरु विश्‍वामित्र को समारोह में पहुंचकर आशीर्वाद देने के लिए कहा था. वहीं, गुरु विश्‍वामित्र अपने साथ राम और लक्ष्‍मण को लेकर जनकपुरी चले गए थे. 

सात वचन

4/6
सात वचन

AI ने भगवान राम और माता सीता की फेरे लेते हुए फोटो बनाई, इसमें दोनों अग्नि के सामने वचन लिए. 

सीता की विदाई

5/6
सीता की विदाई

AI ने  महल से सीता को ले जाते भगवान राम की फोटो बनाई है. 

जनक पुत्री का भव्य स्वागत

6/6
जनक पुत्री का भव्य स्वागत

जनक पुत्री के अयोध्या पहुंचते ही भव्य स्वागत हुआ. पूरी अयोध्या नगरी ने फूल बरासते हुए भगवान राम और माता सीता को बधाइयां दी.