Rajasthan Weather Update: जनवरी का महीना गुजरने वाला है लेकिन इसके बावजूद धोरों की धरती राजस्थान के लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिल रही है. बीते 24 घंटे में कई इलाकों में शीतलहर का कहर दर्ज किया गया. इतना ही नहीं, कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. शीतलहर के चलते सभी की जीवनचर्या पूरी तरह से बदल चुकी है. उत्तर ही नहीं, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान भी कोहरे की चपेट में लिपटा हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाली 26-27 जनवरी को तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके चलते लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. राजस्थान में नए साल यानी की 1 जनवरी से ही मौसम विभाग की तरफ से कई जगह पर कोहरे का अलर्ट जारी किया जा रहा है. राजस्थान में लगभग सभी दिन कोहरा छाया रहा है.
अगर आज 25 जनवरी की बात करें तो भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, अलवर और श्रीगंगानगर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है. अगर आप घर से बाहर जरूरी काम से निकलना चाहते हैं तो खुद को ठीक से कवर करके ही निकलें.
बता दें कि कोहरे की मार के चलते राजस्थान में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा चुकी है. सड़कों पर दिन में भी वाहनों लाइट जला कर चलना पड़ रहा है तो वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी की कमी देखी जा रही है. इससे फ्लाइट संचालन व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है.
बता दें कि राजस्थान में बीते 24 जनवरी को झुंझुनू, अलवर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, सीकर, करौली, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में कोहरे के साथ-साथ जमकर शीतलहर चली. वहीं 25 जनवरी यानी कि आज गुरुवार को धौलपुर, भरतपुर, झुंझुनू, अलवर समेत कई जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि 25 जनवरी से अचानक से मौसम में बदलाव आ सकता है. वहीं, 26 से 27 जनवरी को तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी हो सकती है. इसके चलते लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़