Rajasthan- मौसम विभाग के अनुसार कल के बाद से प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की पूरी-पूरी संभावना है. पिछले दो दिन से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हो गईं हैं.
1 मार्च से प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने प्रवेश किया हुआ है, जिससे राज्य के मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेता हुआ दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बनी रहने की पूरी संभावना है.
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति लेकर मौसम विभाग हाई अलर्ट मोड पर बना हुआ है और लगातार चेतावनी जारी कर रहा है.
बात अगर गुलाबी नगरी जयपुर के मौसम का करें यहां दिनभर बादलों की आवाजाही होती रही, जिससे रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा..
मौसम विज्ञान ने शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि, उदयपुर , अजमेर , जयपुर कोटा भरतपुर संभाग के जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं.
इसी के साथ ही आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश रिकार्ड के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरना/ओलावृष्टि/ तेज हवाओं का दौर देखा गया।
जयपुरमौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पश्चिमी विक्षोभ के बीच प्रदेश का तापमान 37 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। कोटा का तापमान 37 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।
ट्रेन्डिंग फोटोज़